प्यार किया नहीं जाता-बरखा १९५९
सुना होगा-प्यार किया नहीं जाता हो जाता है. इन शब्दों
से एक गीत पहले भी बन चुका है-वो है फिल्म बरखा का
गीत. फिल्म बरखा सन १९५९ में आई थी। राजेंद्र कृष्ण
के लिखे गीत की धुन बनाई है चित्रगुप्त ने।
गीत जगदीप और शुभा खोटे पर फिल्माया गया है. श्वेत
श्याम के युग में शुभा की जोड़ी अक्सर महमूद के साथ
हुआ करती थी, उस लिहाज से ये गीत कुछ अलग है.
जगदीप काफी कमाल के डांसर हैं जो इस गीत से स्पष्ट
है. जावेद जाफरी को ये कला विरासत में मिली है.
ये एक साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसे आप बड़े
आराम से आंसू बहाते, हँसते हुए देख सकते हैं.
गीत के बोल:
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
पहली पहली ना का आधा मतलब है हाँ
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
ये रात भी है कुछ आज गरम
मेरे दिलवर का भी मिजाज़ नरम
ये रात भी है कुछ आज गरम
मेरे दिलवर का भी मिजाज़ नरम
हाय क्या कहना हाय क्या कहना
गरमा-गरम हैं इश्क के अरमान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
अरे पहली पहली ना का आधा मतलब है हाँ
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
हर दिल का कातिल है इश्क इश्क
फिर भी है मंजिल इश्क इश्क
हर दिल का कातिल है इश्क इश्क
फिर भी है मंजिल इश्क इश्क
हाय इश्क इश्क हाय इश्क इश्क
इश्क अगर न हो तो
दुनिया की महफ़िल है वीरान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
अरे पहली पहली ना का आधा मतलब है हाँ
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
दिल आता है बस एक बार
फिर क्यूँ ना कर लें प्यार प्यार
दिल आता है बस एक बार
फिर क्यूँ ना कर लें प्यार प्यार
बस एक बार हाय प्यार प्यार
अरे डाल के आँखें आँखों में
मुझे प्यार से कह दे बालमा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
पहली पहली ना का आधा मतलब है हाँ
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
....................................................................................
Pyar kiya nahin jaata ho jaata-Barkha 1959
0 comments:
Post a Comment