आपको जो देखेगा-बादल १९६६
आप सुन चुके हैं पहले. आइये सुना जाए दूसरा गीत. ये एक
रोमांटिक युगल गीत है जिसमें नायिका की शान में कसीदे
काढे गए हैं.
प्रस्तुत गीत संजीव कुमार और हेलन पर फिल्माया गया है.
भूपेंद्र के गाये शुरूआती गीतों में से एक है ये. गीत लिखा
है असद भोपाली ने और इस गीत में भूपेंद्र का साथ दिया
है आशा भोंसले ने.
इस गीत को मैंने अपने एक मित्र को सुनाया तो उनकी जो
प्रतिक्रिया थी वो यूँ थी- टॉप किलास है, फर्स्ट किलास है.
हेलन ने इस गीत में प्राण फूँक दिए हैं.
गीत दो स्पीड में चलता है. ऐसे प्रयोग आपने अवश्य सुने
होंगे. एक पुराणी सावन का गीत है-नैन द्वार से मन में वो
आ कर-मुकेश और लाता का गाया हुआ.
गीत के बोल:
आपको जो देखेगा वो प्यार ही से देखेगा
क्या खूबसूरत हैं आप खूबसूरत हैं
आपको जो देखेगा वो प्यार ही से देखेगा
राह चालत मन्ने छेड़े भंवर जी
राह चालत मन्ने छेड़े भंवर जी
मारे नजरिया बाण रे
हो ओ मारे नजरिया बाण रे
हाय राम निकले है म्हारी जान रे
दूर से घूरे पास से गुज़रे
नटखट सीना तान के
रास्ता रोके बैंया पकडे
म्हाने अकेली जान के
हो ओ रूप के रसिया मन के बसिया
कैसे बने अनजान रे
हाय राम निकले है म्हारी जान रे
राह चालत मन्ने छेड़े भंवर जी
मारे नजरिया बाण रे
हाय राम निकले है म्हारी जान रे
हाय राम निकले है म्हारी जान रे
आपको जो देखेगा वो प्यार ही से देखेगा
थर थर कांपे नन्हा सा दिल
इन नैना के वार से
राम बचाए हरजाई से
ऐसे जुल्मी प्यार से
ओ ओ जोडूं मैं थारे हाथ कुंवर जी
काहे करो थे हैरान रे
हाय राम निकले है मेरी जान रे
राह चालत मन्ने छेड़े भंवर जी
मारे नजरिया बाण रे
हाय राम निकले है मेरी जान रे
हाय राम निकले है मेरी जान रे
आपको जो देखेगा वो प्यार ही से देखेगा
क्या खूबसूरत हैं आप खूबसूरत हैं
आपको जो देखेगा वो प्यार ही से देखेगा
............................................................
Aapko jo dekhega-Badal 1966
0 comments:
Post a Comment