नही सामने ये अलग बात है-ताल १९९९
बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में अनिल कपूर
एक अलग तरह की भूमिका में नज़र आये. फिल्म का संगीत
रहमान ने तैयार किया है. फिल्म के गाने कुछ अलग श्रेणी
के हैं. रहमान के संगीत की दक्षिण वाली छाप से कुछ हद
तक ये गीत मुक्त हैं. फिल्म के गीत आनंद बक्षी द्वारा लिखे
गए हैं. रहमान के बॉलीवुड कैरियर में ये फिल्म एक बड़ा
मुकाम साबित हुई. फिल्म के संगीत के लिए घई ने उनसे
काफी मेहनत करवा ली.
आज सुनते हैं इस फिल्म से हरिहरन का गाया एक कर्णप्रिय
गीत.
गीत के बोल:
देखो छोड़ के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते वापस मेरे दिल को आते हैं
नही सामने ये अलग बात है
नही सामने ये अलग बात है
मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है तू मेरे साथ है
तेरा नाम मैंने लिया है यहाँ
मुझे याद तूने किया है वहाँ
तेरा नाम मैंने लिया है यहाँ
मुझे याद तूने किया है वहाँ
बड़े जोर की आज बरसात है
बड़े जोर की आज बरसात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है तू मेरे साथ है
बिछड़ के भी मुझ से जुदा तू नहीं
खफ़ा है मगर बेवफ़ा तू नही
बिछड़ के भी मुझ से जुदा तू नहीं
खफ़ा है मगर बेवफ़ा तू नही
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है तू मेरे साथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है तू मेरे साथ है
………………………………………………………………
Nahin samne ye-Taal 1999
0 comments:
Post a Comment