Mar 8, 2016

ये लड़का हाय अल्लाह कैसा-हम किसी से कम नहीं १९७७

सन १९७७ की ब्लाकबस्टर फिल्म है-हम किसी से कम नहीं.
इसके सारे गीत लोकप्रिय हुए और आज भी हैं. इस फिल्म में
सभी टाइप के गाने हैं-कव्वाली, मेडले, तेज गति वाले गीत,
और सॉफ्ट रोमांटिक गीत.

आज आपको सुनवायेंगे लंबे समय तक सुना गया युगल गीत
जिसे रफ़ी और आशा भोंसले ने गाया है. ऋषि कपूर के साथ
इस गीत में काजल किरण नामक अभिनेत्री आपको दिखलाई
देंगी.

फिल्म की लम्बाई के कुल समय में से ४० मिनट के लगभग
गाने ही हैं. ये भी नासिर हुसैन की फिल्म है. फिल्म प्यार का
मौसम में शशि कपूर थे तो इस फिल्म में उनका भतीजा है.
नासिर हुसैन ने समय के हिसाब से नायक चुना. फिल्म की
कहानी के मुख्य पात्र युवा हैं अतः उस समय के हिसाब के
नायक नायिका चाहिए थे. काजल किरण नवागंतुक थीं उस
समय.


फिल्म का यही गीत ऐसा है जिसका वाद्य यन्त्र संयोजन बाकियों
से अनूठा है. इसमें आपको नयी पुरानी दोनों प्रकार की ध्वनियों
का समावेश मिलेगा. तात्पर्य-पारंपरिक और समयकालीन दोनों
तरह के वाद्यों की आवाजें.




गीत के बोल:

ये लुड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना
कितना मुश्किल है तौबा इसको समझाना
के धीरे धीरे दिल बेकरार होता है
होते होते होते प्यार होता है
हो ओ ओ ये लड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना
कितना मुश्किल है तौबा इसको समझाना
के धीरे धीरे दिल बेकरार होता है
होते होते होते प्यार होता है
हो, ये लुड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना

हमने तो इतना देखा हमने तो इतना सीखा
दिल का सौदा होता है सौदा जिंदगी का
हो हमने तो इतना देखा हमने तो इतना सीखा
दिल का सौदा होता है सौदा जिंदगी का
मिलते ही कैसे कोई होता है दीवाना
कितना मुश्किल है तौबा इसको समझाना
के धीरे धीरे दिल बेकरार होता है
होते होते होते प्यार होता है

हो, ये लुड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना

हो सकता है देखो न समझो मिटटी को सोना
पल भर का हंसना हो जाए जीवन भर का रोना
हाँ हो सकता है देखो न समझो मिटटी को सोना
पल भर का हंसना हो जाए जीवन भर का रोना
देखो ज़ल्दी में कहीं दिल को ना लगाना
कितना मुश्किल है तौबा इसको समझाना
के धीरे धीरे दिल बेकरार होता है
होते होते होते प्यार होता है

ओह, ये लुड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना

भोली हो तुम क्या जानो अब भी मुझको पहचानो
सपना तुम्हारा मैं हूँ मानो या न मानो
भोली हो तुम क्या जानो अब भी मुझको पहचानो
सपना तुम्हारा मैं हूँ मानो या न मानो
देखो नादानी से ना मुझको ठुकराना
नहीं तो गाती ही रहोगी ये तराना
के धीरे धीरे दिल बेकरार होता है
होते होते होते प्यार होता है
…………………………………………………………….
Ye ladka haaye allah-Hum kisi se kam nahin 1977

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP