एक दिन आप यूँ-यस बॉस १९९७
पसारने शुरू कर दिए थे. इस दौर में कई हास्य फिल्मों
का निर्माण भी हुआ. यस बॉस एक हास्य फिल्म कही जा
सकती है. दो महत्वाकांक्षी युवाओं पर बनी कहानी हास्य
से भरपूर है. मिर्ज़ा बंधु जो फिल्मों के लम्बे नाम रखने
के लिए विख्यात हैं उन्होंने इस फिल्म का नाम छोटा ही
रखा ये आश्चर्य का विषय है. कोई वजह अवश्य ही होगी.
संगीतकार जतिन ललित की उर्वराशक्ति कायम है इस फिल्म
तक और फिल्म के सभी गीत श्रवणीय हैं. ९० के दशक के
अंत तक जतिन ललित थके से सुनाई देने लगे. तेज़ी से
बदलते दौर में केवल वे ही नहीं अन्य संगीतकार के साथ
भी कुछ ऐसा ही हुआ. इन सबके बीच अन्नू मलिक ही ऐसे
संगीतकार रहे जिन्होंने बीच बीच में धमाके कर के हिट
संगीत दिया और नयी पीढ़ी के संगीतकारों को चकित किया.
प्रस्तुत गीत भी जावेद अख्तर का लिखा हुआ है जिसे गाया
है अभिजीत और अलका याग्निक ने.
गीत के बोल:
एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां, गाएगी ये ज़मीं
मैंने सोचा न था
दिल की डाली में कलियां खिलने लगीं
जब निगाहें निगाहों से मिलनें लगीं
एक दिन इस तरह होश खो जाएंगे
पास आएंगे मदहोश हो जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
जगमगाती सुबह जगमगाती रात है
रात है या सितारों की बारात है
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दीये
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
……………………………………………………………………….
Ek din aap yun-Yes Boss 1997
Artists: Shahrukh Khan, Juhi Chawla
0 comments:
Post a Comment