Apr 10, 2016

कुछ तो हुआ है-सिंघम रिटर्न्स २०१४

सन २०१४ के चर्चित गीतों में से एक पेश है और ये है
फिल्म सिंघम रिटर्न्स से. इसके पहले वाला “कुछ तो हुआ
है” फिल्म कल हो न हो में हुआ था. गीत की विशेषता
इसके गायक और संगीतकार का रहमान वाले अंदाज़ में
टेर लगाना है. गीत गाया है अंकित तिवारी और तुलसी
कुमार ने.

इसे लिखा है दो लोगों ने मिल के-संदीप नाथ और अभेन्द्र
कुमार उपाध्याय ने. ये २-३ गीतकारों का संयुक्त उपक्रम, एक
ही गीत में, समझ नहीं आता है.  शायद ये समय की मांग है.
रोहित शेट्टी की ये फिल्म्स सिंग्हम का सीक्वेल है मगर इस
फिल्म में वो बात नहीं है. फिल्म के संगीत विभाग में चार
गाने हैं और चार अलग लग संगीतकारों ने कम्पोज किये हैं.
एक रीमिक्स है और रीमिक्स वाले गानों का जिक्र हम
यहाँ किया नहीं करते. .



गीत के बोल:

रातों को अपनी पलकों से
ख़्वाब सजाने दो
फिर ख़्वाबों को आँखों से
नींद चुराने दो
ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना

जो कदम कदम चलूँ
तुझे ही तय करूँ मैं
साँसें बुनकर तुझे ओढ़ लूं
तू ख्याल सा मिला है
जिसको गिन सकूँ मैं
आदतों में तुझे जोड़ लूं
तुझसे रौशन, रातें सारी
तुझपे ही ख़तम बातें सारी

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना


तुझे एक बार प्यार से
जो छू सकूँ मैं
वक़्त को फिर वहीँ रोक दूँ
फिर दिल मचल के गर
हदों को भूल जाए
धडकनों का सफ़र छोड़ दूँ
तूने दी है सारी खुशियाँ
तू है तो है मेरी दुनिया

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना
........................................................................
Kuchh to hua hai-Singham returns 2014

Artists: Ajay Devgan, Kareena Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP