लो चली मैं-हम आपके हैं कौन १९९४
का गाया और रेणुका शहाणे पर फिल्माया गया गीत. गीत लिखा
है रवीन्द्र रावल ने और इसे स्वरबद्ध किया है राम-लक्ष्मण उर्फ
विजय पाटिल ने.
शादी और शादी के रिस्पेशन के इतने बड़े बड़े कैनवास प्रस्तुत
कर दिए बडजात्या ने सन १९८९ और इसके बाद कि उसके बाद
जितनी भी फिल्मों में ऐसे अवसर दिखलाये जाते सब उसके आगे
पानी भरते से लगने लगे.
साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजश्री प्रोडक्शंस
की कार्यशैली में सूरज बडजात्या ने जो बदलाव किया वो फिल्म
निर्माण के बजट वाला है. पहले उनकी कंपनी कम बजट वाली
फ़िल्में बनाया करती थी, फिल्म मैंने प्यार किया से नया ट्रेंड
शुरू हुआ और किफ़ायत को थोडा किनारे पर बिठा दिया गया.
शायद ये समय की मांग थी. राजश्री नए कलाकारों को मौका
देने के लिए भी विख्यात है. सलमान खान नए थे जब उन्हें
मैंने प्यार किया फिल्म में लिया गया था. उसी तरह शाहिद
खान भी नवागंतुक ही कहलाते थे फिल्म विबाह के समय.
यह फिल्म आज भी आनंदित करती है जनता को. फील-गुड
फ़िल्में सदाबहार मानी जाती हैं और रहेंगी . इन्हें आम जनता
के अनुसार कई बार देखा जा सकता है. साल में एक बार किसी
न किसी टी वी चैनल पर इसे देखने का अवसर मिल ही जाता
है.
गीत के बोल:
लो चली मैं, अपने देवर की बारात ले के
लो चली मैं
ना बैण्ड बाजा, ना ही बराती
खुशियों की सौगात ले के
लो चली मैं
देवर दूल्हा बना सर पे सेहरा सजा
भाभी बढ़कर आज बलैयां लेती है
प्रेम की कालिया खिले पल पल खुशियाँ मिले
सच्चे मन से आज दुआएं देती है
घोड़े पे चढ़ के चला है बांका
अपनी दुल्हन से मिलने
लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के
लो चली मैं
वाह वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई
देवर-देवरानी जी बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
आई है शुभ घड़ी आज बनी मैं बड़ी
कल तक घर की बहू थी अब हूँ जेठानी
हुकुम चलाऊंगी मैं आँख दिखाऊंगी मैं
सहमी खड़ी रहेगी मेरी देवरानी
हजार सपने पलकों में अपने
दीवानी मैं साथ ले के
लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के
लो चली मैं
ना बैण्ड बाजा ना ही बराती
खुशियों की सौगात ले के
लो चली मैं
.............................................................
Lo chali main-Hum Aapke Hain Kaun 1994
Artists-Renuka Shahane, Salman Khan, Madhuri Dixit
0 comments:
Post a Comment