May 27, 2016

ओ काली घटा घिर आई रे-काली घटा १९५१

घटायें हमेशा से काली ही होती आई हैं. कभी आपने सुना है हरी,
नीली, पीली घटा ? नहीं ना ? मैं भी हैरान हूँ कि ये किसी
डिजाईनर कलर में क्यूँ नहीं आतीं ?

फिल्म काली घटा का शीर्षक गीत जिसे बीना राय और किशोर साहू
पर फिल्माया गया है. इस गाया है लता और रफ़ी ने. हसरत के
बोल हैं और संगीत शंकर जयकिशन का.

सन १९५१ की फिल्म काली घटा का निर्देशन भी किशोर साहू ने
किया था. फिल्म में एक अजीब-ओ-गरीब बोलों वाला एक गीत
है जिसे शैलेन्द्र ने लिखा और लता ने गाया बाकी के सभी गीत
हसरत जयपुरी ने लिखे हैं. फिल्म में केवल दो गायकों की सेवा
ली गयी है-लता और रफ़ी.

&


गीत के बोल:

ओ काली घटा घिर आई रे
ओ काली घटा घिर आई रे
ओ काली घटा घिर आई रे

ओ बजने लगी शहनाई रे
ओ बजने लगी शहनाई रे
ओ बजने लगी शहनाई रे

ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है

दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना
दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना
ओ मधुर मिलन है सजना, हो मधुर मिलन है

दूर दुनिया से देखो ये नाव चली
दूर दुनिया से देखो ये नाव चली
फिर से अपनी पुरानी मुहब्बत मिली
फिर से अपनी पुरानी मुहब्बत मिली
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है

भोले चन्दा ने हम पर लुटाई हँसी
भोले चन्दा ने हम पर लुटाई हँसी
ठण्डी लहरों की सरगम पे नाचे ख़ुशी
ठण्डी लहरों की सरगम पे नाचे ख़ुशी
नाचे ख़ुशी
ओ मधुर मिलन है सजनी हो मधुर मिलन है
दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना
दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना दे रे ना दे रे दे रे ना
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है

आज अरमान की गोदी में झूले ये मन
आज अरमान की गोदी में झूले ये मन
प्यार मेरा कहे मैं तुम्हारी दुल्हन
प्यार मेरा कहे मैं तुम्हारी दुल्हन
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है
ओ मधुर मिलन है सजना हो मधुर मिलन है
....................................................................
O Kali ghata ghir aayi-Kali Ghata 1951

Artists: Kishore Sahu, Bina Rai

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP