May 27, 2016

उड़ान खटोले पे उड़ जाऊँ–अनमोल घडी १९४६

खाट का मतलब आप सभी जानते हैं जिसे चारपाई
भी कहा जाता है. खटोला मतलब छोटी खाट. खाट
खड़ी भी हो सकती है आडी भी हो सकती है. जैसे
चाहे रख लो इसे और जैसे चाहे इस पर पसर जाओ.

उड़न खटोला मतलब वो खटोला जो उड़ रहा हो या
उड़ता हो. हो सकता है इसका अर्थ हवाई जहाज़ से
हो या फिर हवा में उडती हुई कोई बग्घी. खटोला
अक्सर बैठने के काम ही आता है. इस पर केवल छोटे
बच्चे पसर सकते हैं. कुर्सी नाम की चीज़ बाद में
अस्तित्व में आई. उसको आप खटोले का एक्सटेंशन
कह सकते हैं. उड़ने वाली कोई चीज़ जिसपर बैठा जा
सके वो उड़न खटोला. फिल्म की नायिका कुछ इच्छा
कर रही है फिल्म अनमोल घडी के गाने में. बोल
लिखे हैं तनवीर नकवी ने और इसकी धुन बनाई है
नौशाद ने. ये गीत प्रसिद्ध और प्रचलित गीत है.




गीत के बोल:

उड़ान खटोले पे उड़ जाऊँ  तेरे हाथ ना आऊँ
हाँ आ आ आ  तेरे हाथ ना आऊँ
उड़ान खटोले पे उड़ जाऊँ  तेरे हाथ ना आऊँ
हाँ आ आ आ  तेरे हाथ ना आऊँ
दूर दूर से करूँ इशारे  और तुझको तरसाऊँ
चंदा की खिड़की से झाकूँ
झाकूँ और छुप जाऊँ

उड़ान खटोले पे उड़ जाऊँ  तेरे हाथ ना आऊँ
हाँ आ आ आ  तेरे हाथ ना आऊँ

हो ओ ओ ओ ओ ओ  ओ ओ ओ
ये और गुज़रती जाए  लंबी उँची नीची रहे
गलियाँ और बाज़ार  हा आ आ
गलियाँ और बाज़ार
मेरा पहिया
मेरा पहिया ऐसे भागे  जैसे मोटर कार
भागे सब संसार  भागे सब संसार
सूरज भागे चंदा भागे  अंधियारा उजियारा भागे
धरती दौड़े पीछे को मैं आगे बढ़ती जाऊँ
तेरा हाथ पकड़ के तुझको दूर कही ले जाऊँ
मैं फिर भी हाथ ना आऊँ फिर भी हाथ ना आऊँ
उड़ान खटोले पे उड़ जाऊँ  तेरे हाथ ना आऊँ
.......................................................................
Udan khatole pe uda jaaoon-Anmol Ghadi 1946

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP