Jun 2, 2016

तेरी अदाओं पे मरता हूँ-बरसात १९९५

बिना विवरण वाला अगला गीत प्रस्तुत है फिल्म बरसात
से. बिना विवरण वाली पोस्ट कितनी साफ़ सुथरी दिखाई
देती हैं. कोई कंफ्यूज़न नहीं, बस बोल पढ़ो और गाने देखो.
गाना  जिंदा भी तो होना चाहिए यूट्यूब पर.

फिल्म: बरसात
वर्ष: १९९५
गायक-कुमार सानू, अलका याग्निक
गीत:समीर
संगीत:  नदीम श्रवण




गीत के बोल:

अगर कोई मुझसे ये पूछे
क्या?
मैं क्यूँ बेचैन रहता हूँ
क्यूँ?
मेरी इस बेक़रारी की वजह क्या है
बता दूं क्या
क्या?

तेरी अदाओं पे मरता हूँ
लव तुझे लव मैं करता हूँ
तुझसे बिछड़ने से डरती हूँ
लव तुझे लव मैं करती हूँ

ज़रा पास आ मुझे कुछ कहना है
दूर नहीं एक पल रहना है
देखो मेरे इतने करीब ना आओ
डर लगता है न हाथ लगाओ
मैं हूँ तेरा तू है मेरी, मुझसे भी क्या डरना
छोडो तुम ज़िद करना, ज़िद करना
तुझे देख के आहें भरता हूँ
लव तुझे लव मैं करता हूँ

जब मुझे छोड़ के तू जाता है
सच कहती हूँ रोना आता है
इश्क़ में अक्सर ये होता है
प्यार जो करता है रोता है
चाहत के सारे गम सह लूंगी,
छोडूंगी दुनिया को
तेरे दिल में रह लूंगी रह लूंगी
तेरे लिये सजती संवरती हूँ
लव तुझे लव मैं करती हूँ
………………………………………………………………..
Teri adaon pe marta hoon.Barsaat 1995

Artists-Bobby Deol, Twinkle Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP