सारंगा तेरी याद में-सारंगा १९६०
केवल बोल पढ़ें और गीत सुनें/देखें.
फ़िल्म: सारंगा
वर्ष: 1960
गायक: मुकेश
गीतकार: भरत व्यास
संगीतकार: सरदार मलिक
गीत के बोल:
सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन
मधुर तुम्हारे मिलन बिना
दिन कटते नहीं रैन, हो ओ
सारंगा तेरी याद में
वो अम्बुवा का झूलना, वो पीपल की छाँव
घूँघट में जब चाँद था, मेहंदी लगी थी पांव
आज उजड़ के रह गया, वो सपनों का गाँव
सारंगा तेरी याद में
संग तुम्हारे दो घड़ी, बीत गये जो पल
जल भर के मेरे नैन में, आज हुए ओझल
सुख ले के दुःख दे गयीं, दो अखियाँ चंचल
सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन
मधुर तुम्हारे मिलन बिना
दिन कटते नहीं रैन, हो ओ
सारंगा तेरी याद में
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Saranga teri yaad mein-Saranga 1960
Artists-Sudesh Kumar, Jayshri Gadhkar
0 comments:
Post a Comment