Jun 22, 2016

आ हम भी जवान हैं सनम-पूनम १९८१

सन १९८० में डिस्को का बुखार चढ चुका था चहुँ ओर. इस
दौर में सबने अपने अपने हिसाब से इसका आनंद लिया.
बप्पी लहरी तो खैर इन्डियन डिस्को किंग कहलाते हैं मगर
लक्ष्मी प्यारे, उषा खन्ना ने भी अपने अपने अंदाज़ वाले हिट
डिस्को गीत दिए. अन्नू मलिक क्यूँ पीछे रहते, उन्होंने भी
एक डिस्को धुन इजाद की. फिल्म पूनम से एक गीत सुनते
हैं. एक ही मीटर पर मस्ती भरा गीत और दर्द भरे बोल चल
रहे हैं. दिलराज कौर के साथ भूपेंद्र की आवाज़ है गीत में.

कल्पना अय्यर इस गीत को परदे पर गा रही हैं और साथ
दे रहे हैं राज बब्बर. गीत लिखा है अनजान ने. फिल्म का
निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया है.

उस समय उषा उथुप के काफी गाने चलन में थे तो सुनने
वाले ये अनुमान लगते थे गाने के शुरू में उषा की आवाज़
है. ये दिलराज कौर की ही आवाज़ है, स्केल अलग है. ये
गीत काफी बजा हुआ गीत है. गीत शुरू होते समय इसे कोई
और कलाकार गा रही है परदे पर इसलिए आवाज़ का अंतर
रखा गया है.




गीत के बोल:

आ हम भी जवान हैं सनम
दिल भी जवान है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवान हैं सनम
दिल भी जवान है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी


वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवान दिल से कैसे शरारत ना होगी
आ हम भी जवान हैं सनम
दिल भी जवान है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी

दिल आएगा
वो न रोके रुकेगा जाने-जान
ये होता रहा है जहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देख्नेगे हम भी कभी
दिल पे हमारे तेरी
कैसे इनायत ना होगी

आ हम भी जवान हैं सनम
दिल भी जवान है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी

मोहब्बत की बातों में कुछ दम नहीं है
मोहब्बत क़यामत से कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई गम नहीं है

जो होना था वो हो गया
है जो रंज-ओ-गम भूल जा
दिल भी किसी से लगा
वो है प्यार गम की दवा
आ दे दे मुझे दिल के गम
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी क़यामत ना होगी

आ हम भी जवान हैं सनम
दिल भी जवान है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
..............................................................
Aa hum bhi jawan hain sanam-Poonam 1981

Artists-Kalpana Iyer, Raj Babbar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP