Jun 21, 2016

चली रे गोरी पनियां भरन को-मिस्टर एक्स इन बॉम्बे १९६४

सन १९६४ की एक फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे से एक
गीत सुना जाए आज. शांतिलाल सोनी निर्देशित इस फिल्म
के प्रमुख कलाकार हैं-किशोर कुमार और कुमकुम. इन दोनों
पर ही गीत फिल्माया गया है.

कुमकुम का मूल नाम है-जेबुन्निसा और वो बिहार की रहने
वाली हैं. हिंदी फिल्मों में गिनती की कुछ अभिनेत्रियां हैं जो
चपलता और सफलता से नृत्य प्रस्तुति दिया करती थीं. एक
उनमें से कुमकुम भी हैं. किशोर कुमार के साथ उनकी २-३
फ़िल्में हैं. कुमकुम ने शम्भू महाराज से कत्थक नृत्य सीखा
था.

प्रस्तुत गीत में किसी कार्यक्रम का दृश्य है जिसमें कहानी वाले
अंदाज़ में गीत गाया जा रहा है. ये लता और किशोर का युगल
गीत है जिसे लिखा आनंद बक्षी ने और धुन बनाई लक्ष्मी-प्यारे
ने.




गीत के बोल:


चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
पनियां भरन को पनियां भरन को
हाँ हाँ हाँ हाँ पनियां भरन को के मिलने सजन को
पनियां भरन को के मिलने सजन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को

सैयां से मिलने जो जाती गुजरिया
सैयां से मिलने जो जाती गुजरिया
साथ भला काहे लाती गगरिया
हो ओ ओ ओ ओ साथ तू साथ ना अगर लाती गगरिया
तो शक करती तुझपे सारी नगरिया
राधा गयी थी, कहाँ
राधा गयी थी यूँ ही मिलने किसन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को

जाने दे गोरी छोड़ बहाना
अब तो मुश्किल है बात छुपाना
देखा है तेरे मुखड़े पे प्रीत का मैंने रंग सुहाना
तू ना मानेगा मैंने माना
बात नहीं सुन ले आज सुने ले ज़माना
भोले देखि है मैंने प्रीत मैंने
बावरा है तो है दीवाना
हाँ हाँ हाँ हाँ क्या किसने कभी देखा है पवन को
क्या किसने कभी देखा है पवन को

चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को

माने अगर तू ना मेरी बतियों से
माने अगर तू ना मेरी बतियों से
पूछ ले काहे तू मेरी सखियों से
काम चलेगा ना इन बतियों से
ये साफ़ है जाहिर तेरी अंखियों से
किसी ने चुराया क्या
किसी ने चुराया हुआ है तेरे मन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
पनियां भरन को पनियां भरन को
पनियां भरन को के मिलने सजन को

चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
चली रे चली रे गोरी पनियां भरन को
……………………………………………………………………..
Chali re chali re gori-Mr. X in Bombay 1964

Artists-Kishore Kumar, Kumkum

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP