Jun 16, 2016

किसे करता मूरख प्यार-अछूत कन्या १९३६

फिल्म अछूत कन्या के बन के पंछियों से आप मिल ही चुके हैं.
अब दूसरे गीत की तरफ कदम बढ़ाते हैं जो एक प्रेरणादायी गीत
है या इसे आप दर्शनवादी गीत भी कह सकते हैं. गीतकार एक बार
फिर से जे एस कश्यप हैं और संगीतकार भी वही हैं सरस्वती देवी.
इस गीत के गायक हैं अशोक कुमार.

फ्रेंज़ ऑस्टिन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और हम आपको
इस फिल्म की स्टारकास्ट भी बतला दें भले आप उसमें से किसी को
पहचान पायें या नहीं. अशोक कुमार, देविका रानी, मनोरमा, कामता
प्रसाद, कुसुम कुमारी, प्रमिला, अनवरी बेगम, पी एफ पीठावाला, एन
एम् जोशी, खोसला, सुनीता देवी, किशोरी लाल, इशरत, नजम नकवी

एक और बात बता देते हैं आपको पोस्ट की लम्बाई बढ़ाने के लिए
जैसा कि दूसरे ब्लोगों पर होता है-इस गीत में नायक कुछ कर रहा
है. पहली बात देखने पे ऐसा लगा जैसे झोपडी की छत की सफाई
कर रहा हो. ज़ूम करने पे पाया-अरे नहीं वो तो बल्लियों को बाँध
रहा है रस्सी की मदद से. अब वो ऐसा दर्द भरा गीत क्यूँ गा रहा
है-क्या उसे इस कार्य में सहयोग नहीं मिला या कोई दूसरी वजह
हो सकती है, जानने के लिए देखें फिल्म अछूत कन्या. गीत में एक
महिला/युवती मटकी लेकर नज़दीक से गुज़रती है. मटकी मिटटी
कि बनी प्रतीत हो रही है. आप अगर इस कलाकार को पहचान पायें
तो मुझे भी बतलायें. हाँ आप गूगल से सहयोग ले सकते हैं इस
मामले में.



गीत के बोल:

किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार
तेरा कौन है
किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार
तेरा कौन है
तेरा कौन है, तेरा कौन है रे
तेरा कौन है

किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार तेरा कौन है
झूठे जग के नाते रिश्ते झूठी जग की प्रीत
झूठा जग का मिलना जुलना उल्टी जग की रीत
नहीं मीत कोई नहीं यार यार यार तेरा कौन है
किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार तेरा कौन है

नहीं ठौर कोई न ठिकाना है
जो अपना था बेगाना है
ये जीवन है एक भार भार भार तेरा कौन है
किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार तेरा कौन है

तेरा कौन है तेरा कौन है रे
तेरा कौन है
किसे करता मूरख प्यार प्यार प्यार तेरा कौन है
……………………………………………………
Kise kartra moorakh pyar-Achhut Kanya 1936

Artists-Ashok Kumar, Devika Rani

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP