Jun 18, 2016

जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में-शहीद १९६५

आजादी की लड़ाई पर बने प्रामाणिक और प्रभावी कथानकों
में से एक शहीद फिल्म से आपको एक गीत सुनवायेंगे आज.
एस. राम शर्मा ने इसका निर्देशन किया और केवल कश्यप ने
निर्माण. फिल्म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु और आज़ाद
के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में योगदान की कहानी है. इस
फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह की भूमिका निभाई है.

गीत और संगीत प्रेम धवन का है. गीत गाया है लता के साथ
कोरस ने. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसके
साथ ही नर्गिस दत्त पुरस्कार भी मिला था इसको-राष्ट्रीय एकता
के लिए.



गीत के बोल:

जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको खबर कब होगी
ओ हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी

चंदा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों
चंदा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों
लेकिन जिस दिन तुझको देखा मन में फूली सरसों
हाय रे जोगी
हाय रे जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको खबर कब होगी
ओ हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी
चंपा की डाल में अडी चुनरिया रांझे आन छुडायीं
चंपा की डाल में अडी चुनरिया रांझे आन छुडायीं
जिस रांझे को दिल दे बैठी उसको लगन परायी
हाय रे जोगी
हाय रे जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको खबर कब होगी
ओ हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी


बुरा हो इन बैरन अंखियों का कर बैठीं नादानी
बुरा हो इन बैरन अंखियों का कर बैठीं नादानी
पहले आग लगा दी मन में अब बरसाएं पानी
हाय रे जोगी
हाय रे जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको खबर कब होगी
ओ हम तो लुट गए तेरे प्यार में
जाने तुझको
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी
......................................................................
Jogi ham to lut gaye tere pyar mein-Shaheed 1965

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP