हटा सावन की घटा-हैलो ब्रदर १९९९
तो टिकट की कीमतों पर गौर करें. हाँ, एक हद तक गीतों के
माध्यम से काफी कुछ सीखा जा सकता है. कुछ जुमले जो कि
फिल्मों ने ही लोकप्रिय कराये जो किसी क्षेत्र विशेष में ही चर्चित
थे. उनको अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गयी है. कुछ समय
पहले तक तो सावन को बुलाया जाता था या आमंत्रित किया
जाता था.
इस जुमले का कहीं भी कैसे भी प्रयोग किया जा सकता है.
गीत गाया है जसपिंदर नरूला के साथ बाबुल सुप्रियो ने जिसे
लिखा है फैज अनवर ने और धुन साजिद वाजिद की है.
गीत के बोल:
मेरे सपनों का वो राजा
मेरे दिल का वो राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
ये तो है तुझको पता
ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
मेरे सपनों का वो राजा..
हो मेरे सपनों का वो राजा
मेरे दिल का वो राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
ये तो है तुझको पता
ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
कोई बात है उसमें पूछो ना
वो जो आया पसंद मुझको
ओ कोई बात है उसमें पूछो ना
वो जो आया पसंद मुझको
ओ तूने आज मुझे पहचाना है
मैने माना अकल है तुझको
मैं तो तेरे चक्कर में आऊंगी नहीं
मैं तो तेरे चक्कर में आऊंगी नहीं
कितना भी मुझको पटा
ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
तेरे सपनों में जो आता है
वही दिलबर हूँ मैं जानां
हो तेरे सपनों में जो आता है
वही दिलबर हूँ मैं जानां
वो तो और कोई दूजा है
मेरा मजनू, मेरा दीवाना
हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का, ऐ
हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का
होगा कुरता भी साला फटा
ऐ हटा सावन की घटा
ऐ ऐ हटा सावन की घटा
मेरे सपनों का वो राजा
मेरे दिल का वो राजकुमार
मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
उसपे आने लगा मुझको प्यार
करती हूँ उसका मैं अब इंतज़ार
ये तो है तुझको पता
ऐ हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
हटा सावन की घटा
………………………………………….
Hata sawan ki ghata-Hello Brother 1999
Artists-Salman Khan, Rani Mukherji
0 comments:
Post a Comment