अरे देख ली तेरी बम्बई-ओ बेवफा १९८०
आज सुनेंगे बम्बई शहर की मुश्किलों पर किशोर कुमार क्या
कहते हैं. गीत की स्क्रिप्ट लिखी है सावन कुमार ने और
इसके संगीतकार हैं वेदपाल.
फिल्म ओ बेवफा का निर्देशन सावन कुमार टाक ने किया है.
वे सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्में बनाते थे विशेषकर ऐसी
जो सौतन, बेवफा इत्यादि थीम के इर्द गिर्द केंद्रित हो. उनकी
फ़िल्में समस्या-पूर्ति कितनी करती थीं ये तो कहा नहीं जा
सकता मगर दर्शकों को उनकी फ़िल्में और फिल्मों का संगीत
बेहद भाता था. फिल्म में राजेंद्र कुमार, अनिल धवन, नाजनीन,
योगिता बाली, टी पी जैन, पिंचू कपूर, सुन्दर तनेजा, आई एस
जौहर और पेंटल प्रमुख कलाकार हैं. तांगे पर एक बच्चे को
लेकर एक कलाकार गीत गाता चला जा रहा है. पहचानिये इसे.
बीचबीच में नायिका योगिता बाली का मुखडा दिखाई देता है.
गीत के बोल:
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
पत्थर दिल इंसान यहाँ
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
जितने हैं दौलत वाले यहाँ
बम्बई है जन्नत उनके लिए
सामान है दिल बहलाने को
मजबूरों की इज्ज़त उनके लिए
इन इज्ज़त लूटने वालों की
इन इज्ज़त लूटने वालों की
जाने इज्ज़त कहाँ गई
अरे जाने इज्ज़त कहाँ गई
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
प्यार सभी करते हैं यहाँ
पर दिल में किसी के प्यार नहीं
बस वफ़ा की बात करते हैं
पर कोई किसी का यार नहीं
बेवफा है क्यूँ सब लोग यहाँ
बेवफा है क्यूँ सब लोग यहाँ
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
पत्थर दिल इंसान यहाँ
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
जाने मोहब्बत कहाँ गयी
अरे देख ली तेरी बम्बई
रोज मुसीबत यहाँ नई
………………………………………………………….
Are dekh li teri Bambai-Oh Bewafa 1980
0 comments:
Post a Comment