Jun 29, 2016

सोचा न था....जाने क्या होगा रामा रे२-कांटे २००२

आपने फिल्म कांटे का गीत-जाने क्या होगा रामा रे सुना अब
सुनिए इसका दूसरा संस्करण जो फिल्म के आखिर में प्रकट
होता है. ये थोडा धीमा संस्करण है. धुन वही है मगर इसकी .

देव कोहली के बोल हैं और संगीत आनंद राज आनंद का है.
फिल्म की कहानी दुखांत है. इसमें सारे किरदार खत्म हो जाते
हैं जो इस गीत में आप देख्नेगे, वजह भी इसी में है.




गीत के बोल:


सोचा नहीं था तक़दीर यहाँ लाएगी
मंज़िल पे आते ही जान चली जाएगी

ये तो सिकंदर ने भी नहीं था सोचा
आने से पहले ख़ुशी लौट जाएगी
हमने सोचा था क्या और क्या से क्या हुआ
जा रहे हैं आज ये ज़माने को बता के
ये क्या हो गया रामा रे
ये क्या हो गया मौला रे

तेरा कुसूर था या मेरा कुसूर था
तेरा गुरूर था या मेरा गुरूर था
रब्बा मैं इतना बुरा नहीं होता
तू अगर बेवफ़ा नहीं होता
इतना बता मुझे क्या मिला तुझे
गम के ये काँटे मेरी राहों में बिछा के
ये क्या हो गया रामा रे
ये क्या हो गया मौला रे
……………………………………………………….
Socha na tha…jaane kya hoga2-Kaante 2002


Artists-Amitabh Bachchan, Sanjay Dutt, Sunil Shetty

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP