जाने क्या होगा रामा रे १- कांटे २००२
सक्रिय थे २०१० तक, उसके बाद उनका संगीत थोडा कम सुनाई
दिया. उनके एक बेहद चर्चित एल्बम से एक गीत सुनवा रहे
हैं आपको जिसमें पांच गायक हैं. अभिनेता संजय दत्त ने भी इस
गीत में अपनी आवाज़ दी है. बाकी गाने वाले हैं शान, जुबीन गर्ग,
आनंद राज आनंद और सुदेश भोसले.
कांटे सन २००२ की एक पॉवर फिल्म है. बहुसितारा फिल्म है ये
और काफी चर्चित रही है. इस गीत का पहला संस्करण आज आपको
सुनवा रहे हैं. गीत देव कोहली ने लिखा है.
गीत के बोल:
कॉलर को थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के
सिगरेट के धुएँ का छल्ला बना के
कॉलर को थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के
सिगरेट के धुएँ का छल्ला बना के
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्र यार धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
डॉलर भी चाहिए इन्हें पाउंड भी चाहिए
सोने के सिक्कों का साउंड भी चाहिए
हे, बंदा ये ढीठ है ये कुछ नहीं जानता
बंदा ये ढीठ है ये कुछ नहीं जानता
इसको जो मांगता तो माल पानी मांगता
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्र यार धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
अपने बेगाने ये सब छोड़ आए
प्यार की रस्मों को ये तोड़ आए
अंजाने रास्तों के वास्ते ये
ज़िन्दगी से भी मुँह मोड़ आए
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्र यार धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
ख़ुद पे भरोसा है, ख़ुद पे यकीन है
कर लेंगे काम चाहें जितना संगीन है
पक्के हैं इनके जो दिल में इरादे
है आसमां इनका इनकी ज़मीन है
सोचना है क्या, जो होना है होगा
चल पड़े हैं फिक्र यार धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
...............................................................................
Jaane kya hoga rama re-Kaante 2002
0 comments:
Post a Comment