तेरा नाम दूं-एंटरटेनमेंट २०१४
ने टॉप क्लास एक्टिंग की है. सबको फ़ेल कर दिया है उसने.
गीत का ओपनिंग म्युज़िक आपको किसी गीत की याद दिला
सकता है. उसके बाद तो टिपिकल आतिफ असलम हैं और
इस गीत में शलमली खोलगड़े के लिए गायकी का ज्यादा
स्कोप नहीं छोड़ा गया है. शाल्मली लगता है ‘नए नए नैना’
वाले मोड से बाहर नहीं आई हैं अभी तक.
प्रिया पांचाल के लिखे गीत को संगीत से सजाया है जोड़ी
सचिन जिगर ने. गीत राजीव भाटिया और तमन्ना भाटिया
पर फिल्माया गया है. हीरो हीरोईन दोनों भाटिया हैं. अक्षय
का मूल नाम आपको पता है ?
गीत के बोल:
कोई जागे सोये मुझमें
मेरी रातें और मेरे दिन सारे खोये उसमें
कोई इतना अपना लागे
मेरा नादान ये दिल जैसे धड़के उसमें
मुझे जो, हुआ है, इसकी ना दवा है
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी नज़र का है असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
मैं कह दूँ सभी को कि तेरा ही है ये असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ...
कोई दस्तक देके दिल पे
मिलने को आता है, मुझमें रह जाता है
कोई क़िस्मत जैसा लागे
खुशियाँ इन हाथों पे, लिखता ही जाता है
ये कैसी खता है, जिसकी ना सज़ा है
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी दुआ का है असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
ज़री वाले कागज़ों में लिपटा हुआ
कितने हसीन रंगों में रंगा हुआ
ये क्या तोहफा खुदा ने मुझे है दे दिया
लबों से राज़ ये फिसल ना जाए ना
पिघलने लगा है इसके लिये मेरा सबर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
...................................................................................
Tera naam doon-Entertainment 2014
Artists-Akshay Kumar, Tamanna Bhatia
0 comments:
Post a Comment