मेरा एक सपना है-खूबसूरत १९९९
शायद सबसे ज्यादा कर्णप्रिय अर्थात कानों को सुहाना लगने
वाला हो सकता है. इसे सुन कर आपको ‘तुझे देखा तो ये
जाना सनम’ का संगीत याद आ सकता है.
ये गीत है कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति का गाया हुआ
जिसे लिखा है संजय छैल ने और धुन बनाई है जतिन ललित
की जोड़ी ने. संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर पर गीत को
फिल्माया गया है. संजय दत्त और उर्मिला की जोड़ी को सबसे
पहले हमने रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में देखा था.
हिंदी सिनेमा में हीरो हीरोईन की ऊँचाई में भले कितना अंतर
क्यों ना हो, जोड़ी बन जाती है. गोविंदा के साथ कितनी लंबी
नायिकाओं ने काम किया है, फ़िल्में सफल रही लगभग सब.
गीत के बोल:
मेरा एक सपना है कि देखूं तुझे सपनों में
तू माने ना माने है तू ही मेरे अपनों में
धड़कन सा चलता है ये कैसा रिश्ता है
नींदों में हँसती हूँ ख़्वाबों में उड़ती हूँ
अब तक किसी की चाहत मेरे लब तक थी
तेरी नज़र ने दिल पे मेरे दस्तक दी
जागी-सोयी खोई खोई
तन्हाई में क्या हालत गज़ब हुई
मेरा एक सपना है कि देखूं तुझे सपनों में
तू माने ना माने है तू ही मेरे अपनों में
मन की डगर पे मुड के हम किधर जाएँ
हो तेरे इशारे रोके हम जिधर जाएँ
चलते चलते रुकते रुकते
किस्मत मेरी क्या करवट बदल गयी
मेरा एक सपना है कि देखूं तुझे सपनों में
तू माने ना माने है तू ही मेरे अपनों में
धड़कन सा चलता है ये कैसा रिश्ता है
नींदों में हँसती हूँ ख़्वाबों में उड़ती हूँ
.......................................................
Mera Ek Sapna Hai-Khoobsurat 1999
Artists-Sanjay Dutt, Urmila Matondkar
0 comments:
Post a Comment