Jun 24, 2016

परदेसी परदेसी जाना नहीं १-राजा हिन्दुस्तानी १९९६

परदेसी हिट्स में अगला गीत पेश है जो फिल्म राजा हिन्दुस्तानी
से है. टोटल मसाला फिल्म जो कि जब जब फूल खिले का नया
संस्करण है, एक बेहद सफल फिल्म है जिसका संगीत भी काफी
ज्यादा पोपुलर हो गया. फिल्म का सबसे चर्चित गीत आज प्रस्तुत
है.

इसे ढेर सारे लोगों ने गाया है. गीत तीन संस्करण में उपलब्ध है.
आज आपको पहला वाला सुनवा रहे हैं. जिस मोटी आवाज़ से ये
गीत शुरू होता है वो है सपना अवस्थी की. वीडियो के आंकड़ों पर
गौर करें तो ये १, ५०, ७०, १२१ बार देखा जा चुका है यू ट्यूब
पर. अपने ज़माने के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक कह लीजिए
इसे. हमारे कहने या ना कहने से क्या फर्क पढता है, ये लोकप्रिय
है तो है, ठीक है ना.



गीत के बोल:

मैं ये नहीं कहती कि प्यार मत करना
किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना

परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के

भूल ना जाना
भूल ना जाना
भूल ना जाना हो

हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी
में जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी आएगी
हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी
में जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी
छोड़ के इस हाल में तुम जो जाओगे जाओगे
सच कहते हाँ हूँ जान बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना

परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के

परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
...........................................................................................
Pardesi pardesi jaana nahin 1-Raja Hindustani 1999

Artists-Aamir Khan, Karishma Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP