Jul 8, 2016

आते जाते पहलू में आया-यहूदी १९५८

लता मंगेशकर का गाया एक गीत सुनते हैं फिल्म यहूदी से.
मीना कुमारी पर फिल्माया गया ये गीत शैलेन्द्र का लिखा
हुआ है और इस गीत के संगीतकार हैं शंकर जयकिशन.

काफी लोकप्रिय गीत है ये.





गीत के बोल:

आते जाते पहलू में आया कोई
मेरे दिल बतला न छुपा
आज से मैं तुझे दिल कहूँ या दिलरुबा

तेरी सुनूँ और सुनती रहूँ
मैं अपनी तड़प छुपा लूँ
फिर भी कहाँ तक सब्र करूँ
मैं खुद को कितना संभालूँ
आते जाते पहलू में आया कोई

मस्त नज़र तूने ये क्या किया
लिया ये कौन सा बदला
है ये शराब-ए-नज़र का असर
कि मुझे दिल भी न संभला
आते जाते पहलू में आया कोई

तेरा तसव्वुर तेरा ही ग़म
लबों पे अब तेरा तराना
नींद से भी अब कहती हूँ मैं
तू उनको ख़्वाब में लाना
आते जाते पहलू में आया कोई
....................................................................
Aate jaate pehlumein-Yahudi 1958


Artist: Meena Kumari

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP