अब राजा भये मोरे बालम-तानसेन १९४३
संगीत निर्देशन में तैयार और खुर्शीद का गाया हुआ एक
मधुर गीत सुनते हैं फिल्म तानसेन से. फिल्म का निर्माण
रणजीत नमक संस्था ने किया. फिल्म में सहगल, कमला
चटर्जी, खुर्शीद, केसरी, भगवान और रमन जैसे कलाकारों
ने काम किया था.
खेमचंद प्रकाश के गीत सहज रूप से आपका ध्यान आकृष्ट
करते हैं. इस गीत का ध्वनि संयोजन भी कुछ वैसा ही है
कि आप एक बार इसे सुनने को मजबूर हो जायेंगे.
गीत के बोल:
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
मेरी गली में सांझ सवेरे
मेरी गली में सांझ सवेरे
मारे सौ सौ फेरे
मारे सौ सौ फेरे
आँख में आंसू भर भर बोले
आँख में आंसू भर भर बोले
जी न लगे बिन तेरे, हे हे हे हे
जी न लगे बिन तेरे
वो दिन भूल गए
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
गा गा के वो हमें सुनाएँ
गा गा के वो हमें सुनाएँ
मन की राम कहानी
गा गा के वो हमें सुनाएँ
मन की राम कहानी
रो रो कर जब मैं ये बोलूं
रो रो कर जब मैं ये बोलूं
जानो प्रीत निभानी
जानो प्रीत निभानी
वो दिन भूल गए
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
अब राजा भये मोरे बालम वो दिन भूल गए
...................................................................
Ab raja bhaye more balam-Tansen 1943
0 comments:
Post a Comment