ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं-फिर हेरा फेरी २००६
आज सुनेंगे फिल्म फिर हेरा फेरी से जोहराज़बीं वाला गीत.
फिल्म का निर्देशन नीरज बोरा ने किया है जिन्होंने इसकी
कहानी भी लिखी है. जब कहानी लिखने वाला ही निर्देशन
करे तो आसान हो जाता है कि वो क्या दिखाना चाहता है
ये सुनिश्चित हो जाए. फिल्म में सर्कस के कुछ दृश्यों को
भी शामिल किया गया है जो सर्कस की दम तोडती कला के
लिए अच्छा है. कुछ समय बाद के लोगों को शायद सर्कस
देखने को ही न मिले. एक समय ये मनोरंजन का अच्छा
साधन हुआ करता था और इसका जनता बेसब्री से इंतज़ार
किया करती थी.
गीत सुनते हैं जिसे समीर ने लिखा है और इसे गाया है
हिमेश रेशमिया ने जिन्होंने इसे संगीतबद्ध भी किया है.
गीत के बोल:
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
फुरकत-ऐ-गम मिटा जा
इश्क दा जाम दिखा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
फुरकत-ऐ-गम मिटा जा
इश्क दा जाम दिखा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ घुसा जा
साथ साथ निभा जा
मुझे शाम सवेरे तेरी याद आती है
बेताबियाँ जिया को बड़ा तड़पाती हैं
दीदार बिना मैं ना रह पाऊंगा
मैं तुझसे दूरी ना सह पाऊँगा
फुरकत-ऐ-गम मिटा जा
इश्क दा जाम दिखा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
मिलने का वादा कहीं टूट ना जाए
उम्मीदों का धागा कहीं टूट ना जाए
तेरा प्यार अगर जो मुझको मिल जाए
मेरे अरमानों को ज़रा चैन आ जाए
फुरकत-ऐ-गम मिटा जा
इश्क दा जाम दिखा जा
जुम्मे रात रात है आ जा
साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
जुम्मे रात रात है आ जा
साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
ऐ मेरी मेरी जोहराज़बीं
फुरकत-ऐ-गम मिटा जा
इश्क दा जाम दिखा जा
जुम्मे रात रात है
आ जा साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
जुम्मे रात रात है आ जा
साथ साथ निभा जा
साथ साथ निभा जा
……………………………………………
Ae meri meri zohrazabeen-Phir herapheri 2006
Artists-Paresh Rawal, Akshya Kumar, Sunil Shetty, Bipasha Basu, Rimi Sen, Johny Lever
0 comments:
Post a Comment