Jul 1, 2016

हर दिल में है रब बसता-सबसे बड़ा खिलाडी १९९५

इंस्पिरेशनल सॉंग्स आपको फिल्मों के हर युग में मिल जायेंगे.
चाहे काले पीले युग की फ़िल्में हों या ईस्टमेन कलर, टेक्नीकलर,
फूजीकलर हों सब दौरों में ये लिखे गये, गाये गए और सुने गए.

आज सुनेंगे ९० के दशक की फिल्म सबसे बड़ा खिलाडी से एक
उपदेशात्मक गीत जिसे कुमार सानू ने गाया है. देव कोहली की
रचना है जिसे राजेश रोशन ने संगीत से संवारा है.






गीत के बोल:

हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता

सबसे बड़ा खिलाडी वो है
तरह तरह के खेल है रचता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
सबसे बड़ा खिलाडी वो है
तरह तरह के खेल है रचता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता

खोल के आँखें देख ले भैया
ये दुनिया है गोरखधंधा
जैसा करेगा वैसा भरेगा
सर पे लटक रहा है फंदा
बे-आवाज़ है लाठी उसकी
बे-आवाज़ है लाठी उसकी
जिसकी मार से कोई न बचता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता

कहीं पे रगड़े कहीं पे झगडे
एक जान के सौ हैं लफड़े
मन का मैल कहीं नहीं धुलता
सिर्फ यहाँ धुलते हैं कपडे
चेहरों पर मुस्कान सजी है
चेहरों पर मुस्कान सजी है
सच्ची हंसी कोई नहीं हँसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता

दोनों हाथ थे खाली तेरे
दुनिया में जब तू आया था
जो पाया सब यहीं पे पाया
बोल अपने संग क्या लाया था
मोह माया के जाल में फँस कर
मोह माया के जाल में फँस कर
कभी तू रोता कभी तू हँसता

हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
हर दिल में है रब बसता
…………………………………………………………….
Har dil mein hai rab-Sabse bada khiladi

Artists-Akshya Kumar, Mamta Kulkarni

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP