Jul 2, 2016

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी–दिल्लगी १९४९

सदाबहार फ़िल्मी गीतों में से अगला पेश है आपके लिए.
इसे चुना गया है फिल्म दिल्लगी जो सन १९४९ की फिल्म
है. गीत गा रहे हैं श्याम और सुरैया. शकील बदायूनीं ने
इसे लिखा है और नौशाद का संगीत है.

आपको पूर्व में सन १९७८ की दिल्लगी से दो गीत सुनवाए
थे. १९४९ की दिल्लगी कारदार प्रोडक्शंस की फिल्म है जिसके
प्रमुख कलाकार हैं-श्याम, सुरैया, चंदाबाई, अमीर बानू, शारदा
और अमर. फिल्म में इसका एक और संस्करण मौजूद है जो
गीत गीता दत्त की आवाज़ में है. वो वाला वर्ज़न श्यामा पर
फिल्माया गया है.





गीत के बोल:

तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी
कोई दिल्लगी

साथ ही जीना साथ ही मरना
उल्फ़त की है रीत हाँ उल्फ़त की है रीत
प्यार की मुरली हरदम गाये तेरी लगन के गीत
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी
कोई दिल्लगी


भूल न जाना रुत ये सुहानी
ये दिन और ये रात  हाँ ये दिन और ये रात
जब तक चमके चाँद सितारे देखो छूटे न साथ
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
नहीं दिल का लगाना कोई दिल्लगी 
कोई दिल्लगी
...................................................................
Too mera chand-Dillagi 1949

Artists-Shyam, Suraiya

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP