Jul 4, 2016

अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिये है–जान-पहचान १९५०

४० के दशक के एक संगीतकार मेलोडी के लिए जाने जाते थे.
उनका नाम है खेमचंद प्रकाश. उन्होंने जो भी संगीत दिया वो
जनता को पसंद आता था. धुन, गति और उतार चढाव उनके
गीतों में विशिष्ट किस्म का होता था.

आज आपको एक युगल गीत सुनवाते हैं फिल्म जान पहचान
से जो सन १९५० की फिल्म है. प्रस्तुत गीत काफी सुना गया
गीत है. तलत और गीता के युगल गीत कुछ अलग ही स्वाद
वाले हैं.

राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माया गया है इस गीत को जो
शायद अपने आप में अनूठा है. गीता दत्त की आवाज़ नर्गिस
के लिए और तलत की आवाज़ राज कपूर के लिए. वैसे बेवफा
फिल्म में ए आर कुरैशी के संगीत निर्देशन में ४-५ गीत हैं
जो तलत ने राज कपूर के लिए गाये हैं. गीत शकील बदायूनीं
का लिखा हुआ है. गीत में अभिनेता और अभिनेत्री का नाम
आता है.




गीत के बोल:

अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिये है
अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिये है
हो लगन तेरे लिये है
हो लगन तेरे लिये है
नज़रें मेरे जीवन की सजन तेरे लिये है
हो सजन तेरे लिये है
हो सजन तेरे लिये है

लूटा है मेरे दिल ने मोहब्बत क खज़ाना
हो मोहब्बत क ख़ज़ाना
हो मोहब्बत क ख़ज़ाना
जो तेरी कहानी है वही मेरा फ़साना
हो वही मेरा फ़साना
हो वही मेरा फ़साना
ये फूल ये ख़ुश्बू ये चमन तेरे लिये है
हो चमन तेरे लिये है
हो चमन तेरे लिये है
अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिये है

क्यों प्यार की दुनिया में न हो राज हमारा
क्यों न हो राज हमारा
क्यों न हो राज हमारा
है दिल को तेरी नरगिसी आँखों का सहारा
तेरी आँखों का सहारा
तेरी आँखों का सहारा
ये चाँद ये धरती ये गगन तेरे लिये है
हो गगन तेरे लिये है
हो गगन तेरे लिये है

अरमान भरे दिल की लगन तेरे लिये है
हो लगन तेरे लिये है
……………………………………………………………………….
Armaan bhare dil ki lagan-Jaan pehchan 1950

Artists: Raj Kapoor, Nargis

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP