Jul 4, 2016

धन्नो की आँख शराबी-लाल बादशाह १९९९

हिंदी फिल्मों में कई ऐसे गीत हैं जिसमे धन्नो शब्द या नाम
आया है. एक तो है फिल्म किताब का चांद का चूरमा वाला गीत
दूसरा प्रचलित गीत है-फिल्म लाल बादशाह से जो ९० के दशक
की फिल्म है. इसका निर्देशन के सी बोकाडिया ने किया है.

ये वो दौर था जब अमिताभ की फ़िल्में धीरे धीरे अपना आकर्षण
खोने लगी थीं. वजह थी कई युवा चेहरे फिल्म उद्योग में आना.
पुराने ज़माने के नायक १९९५ के बाद धीरे धीरे कम दिखाई देने
लगे-विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र जैसे सितारों की फ़िल्में दिखना नहीं के
बराबर हो गईं. अमिताभ युवा नायक की भूमिकाएं करना चाहते
थे जो संभव नहीं था. उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद ये सब
बदलाव बहुत से नायकों ने देखा है. देव आनंद को अलग कर लें
सूची में से क्यूंकि उन्होंने अपनी फिल्मों में ही काम किया और
अपनी मर्ज़ी से किया भले ही उनकी उम्र बढती चली हो और
फ़िल्में चले न चलें उस बात से उनको ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.

गीत सुना जाए जो रानी मालिक का लिखा हुआ है और इसकी धुन
आदेश श्रीवास्तव ने बनाई है. इस गीत को गाया है सुदेश भोंसले
और अनुराधा पौडवाल ने.




गीत के बोल:


धन्नो की आँख शराबी रे हमका लागे
धन्नो के गाल गुलाबी रे हमका लागे
हे धन्नो की आँख शराबी रे हमका लागे
धन्नो के गाल गुलाबी रे हमका लागे

हे प्यारी प्यारी न्यारी न्यारी भोली भाली
मतवारी हमका लागे रे

छैला है छैल छबीला रे हमका लागे
लम्बू है रंग रंगीला रे हमका लागे
छैला है छैल छबीला रे हमका लागे
लम्बू है रंग रंगीला रे हमका लागे
धीरे धीरे चोरी चोरी करने आया
दिल की चोरी हमका लागे रे

रूप है तेरा सबसे हट के
हर कोई देखे तुझे पलट के, हाय हाय
रूप है तेरा सबसे हट के
हर कोई देखे तुझे पलट के
तू है शोला तू है बिजली
छूने वाला खाए झटके, हाये
लम्बू का दिल आशिक़ाना रे हमका लागे
है ये हसीनों का दीवाना रे हमका लागे
लम्बू का दिल आशिक़ाना रे हमका लागे
है ये हसीनों का दीवाना रे हमका लागे
धीरे धीरे चोरी चोरी करने आया
दिल की चोरी हमका लागे रे

चाहे बन जा मस्त कलंदर
मुझ पे तेरा चले ना मंतर
चाहे बन जा मस्त कलंदर
मुझ पे तेरा चले ना मंतर
मैं ना घायल होने वाली
तीर चला ना मार तू कंकर
धन्नो हटे जो कटारी रे हमका लागे
धन्नो है चीज़ करारी रे हमका लागे
धन्नो हटे जो कटारी रे हमका लागे
धन्नो है चीज़ करारी रे हमका लागे

हे प्यारी प्यारी न्यारी न्यारी भोली भाली
मतवारी हमका लागे रे

छैला है छैल छबीला रे हमका लागे
लम्बू है रंग रंगीला रे हमका लागे
छैला है छैल छबीला रे हमका लागे
लम्बू है रंग रंगीला रे हमका लागे
धीरे धीरे चोरी चोरी करने आया
दिल की चोरी हमका लागे रे
……………………………………………………
Dhanno ki aankh sharabi-Laal Badshah 1999

Artists-Amitabh Bachchan, Manisha Koirala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP