सुल्तानों का सुल्तान-अलबेला १९७१
उतने नहीं जितने रफ़ी के लिए बनाये, लेकिन बनाये ज़रूर
और उनमें से बहुत से उल्लेखनीय हैं. आज सुनते हैं फिल्म
अलबेला का शीर्षक गीत. वैसे अलबेला शब्द किशोर के दूसरे
गीत में भी आया है जिसे हम आपको सुनवा चुके हैं पहले.
ए शमशीर निर्देशित इस फिल्म में काफी सारे हास्य कलाकार हैं.
ऐसा लगता है मानो ये फिल्म हास्य कलाकारों को सम्मान देने
हेतु ही बनायीं गयी हो. धुमाल, मोहन चोटी, राजेन्द्रनाथ, मुकरी,
ब्रह्मचारी, असित सेन, जॉनी व्हिस्की, आई एस जौहर के अलावा
इस फिल्म में लीला मिश्रा, दिलीप दत्त, ललिता कुमारी, नम्रता,
अचला सचदेव और रमेश देव जैसे कलाकार मौजूद हैं.
शमशीर ने काफी फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें से अधिकाँश
पीरियड फ़िल्में, ऐतिहासिक या फंतासी किस्म की रहीं. अलबेला
उनके निर्देशन वाली आखिरी फिल्म थी. शंकर जयकिशन ने एक
इसी फिल्म के लिए संगीत दिया इसके अलावा शमशीर ने जिनकी
सेवाएं लीं संगीत के लिए वे हैं रोबिन बैनर्जी, सर्दुल क्वात्रा और
उषा खन्ना.
इस गीत को गीत लिखा है हसरत जयपुरी ने.
गीत के बोल:
सुल्तानों का सुल्तान
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
राजाओं का राजा मैं दिल का महाराजा
हर जलवे से मैं खेला जी खेला जी खेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
राजाओं का राजा मैं दिल का महाराजा
हर जलवे से मैं खेला जी खेला जी खेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
ओ चुलबुली गुजरिया मुझसे मिला नजरिया
ओ चुलबुली गुजरिया मुझसे मिला नजरिया
ओ मेरे दिल की रानी तेरा हूँ मैं सांवारिया
ए जान तू हमारी ओ फुलझड़ी कुंवारी
तू गोपी और मैं छैला जी छैला जी छैला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
बेगम ज़मीला बेगम जपता हूँ नाम हर दम
दिल का गुलाब ले ले मैं तेरा जान-ए-आलम
बेगम ज़मीला बेगम जपता हूँ नाम हर दम
दिल का गुलाब ले ले मैं तेरा जान-ए-आलम
मैं तुझको चाहता हूँ तेरी कसम फ़िदा हूँ
मैं मजनू और तू लैला जी लैला जी लैला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
नखरा तेरा निराला डालूँ गरम मसाला
नखरा तेरा निराला डालूँ गरम मसाला
ऐसा दिखाया ठुमका ठुमके ने मार डाला
है खूब अपनी जोड़ी जैसे चंदा और चकोरी
तू नहला और मैं दहला जी दहला जी दहला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
राजाओं का राजा मैं दिल का महाराजा
हर जलवे से मैं खेला जी खेला जी खेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
मैं हूँ अलबेला मैं हूँ अलबेला
…………………………………………………..
Sultanona ka sultan-Albela 1971
Artist-Mehmood
0 comments:
Post a Comment