Jul 21, 2016

मेरी चोरनी मेरी मोरनी-कातिलों के कातिल १९८१

हिंदी फ़िल्मी गीत अतिरंजक, मनोरंजक या दुःखभंजक, रंजक  या
कुछ भी हो सकते हैं. आपको आज एक मनोरंजक गीत सुनवाते हैं

फिल्म का नाम है कातिलों के कातिल जो सन १९८१ की फिल्म है.
गीत फिल्माया गया है ऋषि कपूर और टीना मुनीम पर. इसे गाया
है लता और रफ़ी ने. राजेंद्र कृष्ण के बोल हैं और संगीत दिया है
कल्याणजी आनंदजी ने. ये गीत रफ़ी के गाये अंतिम गीतों में से
एक है.

अर्जुन हिंगोरानी निर्मित और अनिल-अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित इस
फिल्म का नाम ‘क’ से शुरू होता है. संयोग से संगीतकार जोड़ी
का नाम भी “क’ से शुरू होता है. आगे आने वाली दो और फिल्मों
का नाम ‘क’ से शुरू होता है उनमें भी कल्याणजी आनंदजी ने
संगीत दिया है.



गीत के बोल:

ओ मेरी चोरनी ओ मेरी मोरनी मैं तो हो चुका तुम्हारा
ओ मेरी चोरनी ओ मेरी मोरनी मैं तो हो चुका तुम्हारा
होता मै प्यार बस एक बार होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार

घड़ी दो घड़ी की है ये दिल्लगी हो मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात भूलोगे बात कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार


ज़िंदगी में अच्छी अच्छी सूरतें देखीं मगर
ज़िंदगी में अच्छी अच्छी सूरतें देखीं मगर
लौटकर वापस न आईं जब पड़ी तुम पर नज़र
मैं न मानूँ
आज़मा लो
गिर पड़ोगे
तुम सम्भालो
दीवाना दिल दे बैठा है मानेगा न हार
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार

घड़ी दो घड़ी की है ये दिल्लगी हो मुझे दोगे क्या सहारा
गुज़रेगी रात भूलोगे बात कर लोगे फिर किनारा
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार

दो मुलाक़ातों में तुमको प्यार कैसे हो गया
अरे दो मुलाक़ातों में तुमको प्यार कैसे हो गया
दिल तो खोने के लिये है खो गया जो खो गया
दीवाने हो
हूँ दीवाना
जल जाओगे
हूँ परवाना
देखो यूँ बदनाम करो न परवाने का प्यार
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार
करूँ मैं प्यार प्यार प्यार कैसे प्यार

ओ मेरी चोरनी ओ मेरी भोरनी मैं तो हो चुका तुम्हारा
होता है प्यार बस एक बार होता नहीं दोबारा
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार
हो गया प्यार प्यार प्यार तुमसे प्यार
................................................................................
Meri chorni meri morni-Katilon ke kaatil 1981

Artists-Rishi Kapoor, Tina Munim

1 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP