Jul 3, 2016

रब करे तुझको भी-मुझसे शादी करोगी २०१४

फिल्म मुझसे शादी करोगी से अगला गीत प्रस्तुत है जो एक
युगल गीत है उदित नारायण और अलका याग्निक का गाया
हुआ. सोफ्ट किस्म का रोमांटिक गीत है ये.

फिल्म में सभी प्रकार के गीत हैं, जोर लगा के गाये हुए और
आहिस्ता से गाये हुए. फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय हैं, बस
कोई कम कोई ज्यादा इतना ही फर्क है.

इस गीत का संगीत साजिद वाजिद ने तैयार किया है. गीत
लिखा है जलीस शेरवानी ने. 




गीत के बोल:

तेरा दिल भी जाना बेक़रार हो जाए
रब करे तुझको भी प्यार हो जाए
मेरा दिल भी तेरा तलबगार हो जाए
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए

तू अदा है तू मोहब्बत
तू ही मेरा प्यार है
मर मिटा हूँ मर मिटा हूँ
हाँ मुझे इकरार है
जानती हूँ है शरारत
ये जो तेरा प्यार है
क्या करूं मैं क्या करूं मैं
दिल को तो इनकार है
तेरे दिल पे मेरा इख्तियार हो जाए
रब करे तुझको भी प्यार हो जाए

मैं हसीना नाजनीना
हर तरफ ये शोर है
तू दीवाना बन गया है
दिल पे किसका जोर है
मैं दीवाना कम नहीं हूँ
हारकर न जाऊंगा
दिल चुराने आ गया हूँ
दिल चुरा ले जाऊंगा
तेरे दिल पे मुझको ऐतबार हो जाए
रब करे तुझको भी प्यार हो जाए

तेरा दिल भी जाना बेक़रार हो जाए
रब करे तुझको भी प्यार हो जाए
मेरा दिल भी तेरा तलबगार हो जाए
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए
………………………………………………………………
Rab kare tujhko bhi-Mujhse shadi karogi 2014



Artists: Salman Khan, Priyanka Chopra
 

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP