तौबा मेरी ना ढोलना मैं नी बोलना-बॉबी १९७३
ही हैं, चाहे वो त्रिदेव के गीत का का “ओए ओए” हो, चोली के
पीछे गीत का “कु कु कु कु “ हो या फिर नाजिया हसन का
गाया गीत “आप जैसा कोई” गीत हो. अनूप जलोटा की गाई एक
लाइन-कोशिश कर के देख ले जो एक दूजे के लिए के गीत में
है बेहद लोकप्रिय हुई.
७० के दशक की एक सनसनी नरेन्द्र चंचल भी थे. उनका बॉबी
फिल्म का गीत काफी लोकप्रिय हुआ था उस वक्त. आज सुनते
हैं वो गीत. रूठी हुयी प्रेमिका और एक आहत प्रेमी पर यह गीत
फिल्माया गया है. बैकग्राउंड में बजता ये गीत खुद प्रभावशाली
है, इस पर नायक नायिका ने ठीक ठाक भावोत्पादन किया है.
अलाव जल रहा है और एक शख्स जनता का दिल बहलाने के
लिए गीत गा रहा है. ऐसे दृश्य आपने महेश भट्ट की फिल्मों
में भी बहुत देखे होंगे. ये जो शख्स है इस गीत में वो और कोई
नहीं-नरेन्द्र चंचल ही हैं.
बाबा बुल्ले शाह के सन्देश पर आधारित ये गीत आनंद बक्षी ने
लिखा है. गीत भाईचारे और आपसी प्रेम का सन्देश देता है.
प्रेम और मोहब्बत को दूसरे सन्दर्भों में भी अगर देखें तो ये गीत
प्रासंगिक है.
गीत के बोल:
बेशक़ मंदिर मस्जिद तोड़ो, बुल्लेशाह ये कहता
बेशक़ मंदिर मस्जिद तोड़ो, बुल्लेशाह ये कहता
पर प्यार भरा दिल कभी न तोड़ो
इस दिल में दिलवर रहता
जिस पलड़े में तुले मोहब्बत
जिस पलड़े में तुले मोहब्बत
उसमें चाँदी नहीं तौलना
तौबा मेरी ना डोलना मैं नी बोलना
ओ नहीं बोलना जा, मैं नहीं बोलना जा
ओ मैं नहीं बोलना जा, डोलना मैं नी बोलना
तौबा मेरी न डोलना मैं नी बोलना
आग ते इश्क़ बराबर दोनो, पर पानी आग बुझाए
आग ते इश्क़ बराबर दोनो, पर पानी आग बुझाए
आशिक़ के जब आँसू निकले, और अगन लग जाए
तेरे सामने बैठ के रोना
ओ तेरे सामने बैठ के रोना दिल का दुखड़ा नहीं टोलना
डोलना मैं नी बोलना
ओ नहीं बोलना जा, मैं नहीं बोलना जा
वे मैं नहीं बोलना जा, बोलना मैं नी बोलना
तौबा मेरी न डोलना मैं नी बोलना
वे मैं नहीं बोलना, ओ वे मैं नहीं बोलना
वे मैं नहीं बोलना, ते मैं नहीं बोलना
नहीं बोलना, डोलना मैं नी बोलना
नहीं बोलना, नहीं बोलना…
................................................................................
Tauba meri naa bolna-Bobby 1973
Artists- Rishi Kapoor, Dimple Kapadia
0 comments:
Post a Comment