Aug 8, 2016

आंखों में बसे हो तुम-टक्कर १९९५

टक्कर नाम से दो फ़िल्में बनी थीं. एक आई थी सन १९८० में
जिसमें आर डी बर्मन का संगीत है. आज आपको सन १९९५ की
टक्कर से एक प्रचलित गीत सुनवा रहे हैं जिसे अभिजीत और
अलका याग्निक ने गाया है.

बोल हैं माया गोविन्द के और अन्नू मलिक का संगीत है. फिल्म में
सुनील शेट्टी, दीप्ति भटनागर और नसीरूदीन शाह प्रमुख कलाकार हैं.




गीत के बोल:

हे ए हो ओ
ला ला ला ला ला

आंखों में बसे हो तुम
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगा
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगा
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगा
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगा
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगा

आंखों में बसे हो तुम
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी

तकदीर मेरी अब तो तकदीर तुम्हारी है
ज़हां दिल था कभी मेरा तस्वीर तुम्हारी है
ये लब जो तेरे लरज़े मेरे दिल में हुई हलचल
मेरा चैन चुराता है तेरी आँख का काजल
अभी चैन चुराया है
अभी चैन चुराया है कल तुम्हें चुरा लूँगी
अभी चैन चुराया है कल तुम्हें चुरा लूँगी

हे ए हो ओ

तू पास जो मेरे है क्या काम बहारों से
ये चमकीले नैना क्या काम सितारों से
तेरे नाम की धड़कन हूँ तेरे नाम की सांसें हूँ
इक पल ना जुदा हो तुम आँखों में आँखें हों
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे मैं नाम तेरा लूंगा
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे मैं नाम तेरा लूंगा
जब चाहूँ देखूँ आईना बना लूंगा

हे ए हो ओ
ला ला ला ला ला

आंखों में बसे हो तुम
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
आंखों में बसे हो तुम तुम्हें दिल में छुपा लूंगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ आईना बना लूंगी

हे ए हो ओ
ला ला ला ला ला
.........................................................................................
Ankhon mein base ho tum-Takkar 1995

Artists: Sunil Shetty, Deepti Bhatnagar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP