Aug 4, 2016

बड़े काम का बन्दर-आँखें १९९३

फिल्मों में जानवरों के अभिनय की कई मिसालें हैं जिनमें
जानवरों ने इंसानों को फेल कर दिया है. फिल्म आँखें एक
बहुसितारा फिल्म है जिसके कई कलाकार एक बन्दर के
अभिनय के आगे पानी भरते नज़र आये. निर्देशक ने जब
देखा कि एक बन्दर इतना अच्छा अभिनय कर रहा है तो
उसने फिल्म में बन्दर की तारीफ में एक गीत रखने का
निर्णय लिया.

इस गीत में फिल्म उद्योग के नामचीन नायकों के गुणों से
उसकी तुलना की जा रही है. जिस समय ये फिल्म रिलीज़
हुई थी ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी बीमारियाँ
नहीं थीं. इस गीत के ऊपर कोई हंगामा भी नहीं मचा और
ना ही किसी ने इसमें प्रयुक्त नामों पर आपत्ति जताई. इस
गीत में कुमार सानू संग नायकों ने भी अपनी भड़ास निकाली
है.



गीत के बोल:

मेहरबान कद्रदान साहिबान
जो लोग चोरी करते हैं सीनाजोरी करते हैं
टोपी पहन के धोखा देते हैं
और पैसा लेकर जान लेते हैं
उनसे तो भला मेरा बन्दर है
जो अपना और अपने उस्तादों का पेट भरता है
और चैन की जिंदगी बसर करता है.

तो बच्चा लोग बजाओ मेरे बन्दर के नाम पे ताली

बड़े काम का बन्दर
बड़े काम का बन्दर
मारे तो धरमिंदर
हे नाचे तो जितेन्दर
रोये तो राजिंदर
गौर से देखो हर हीरो की खूबी इसके अंदर
जो दे उसका भी भला और ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला और ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला और ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला और ना दे उसका भी भला

बड़े काम का बन्दर
बड़े काम का बन्दर
मारे तो धरमिंदर
हे नाचे तो जितेन्दर
रोये तो राजिंदर
गौर से देखो हर हीरो की खूबी इसके अंदर
..................................................................
Bade kaam ka Bandar-Aankhen 1993

Artists: Monkey, Chunkey Pandey, Govinda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP