Aug 4, 2016

न हीरा न मोती-कुंवारा २०००

अभिलाषाएं बाल-सुलभ, युवा, प्रौढ़ एवं वृद्ध हो सकती हैं. ये
उम्र के हिसाब से होने वाली चीजों के बारे में बात कर रहे
हैं हम. कुछ शोर्ट टर्म होती हैं तो कुछ होती हैं लॉन्ग टर्म.
कुछ घुमड़ घुमड़ कर बाहर आती हैं तो कुछ उछल उछल
कर. कुछ अभिलाषाएं मन में ही दब कर रह जाती हैं बेचारी.


एक गीत सुनवाते हैं आपको जिसमें कुंवारी-अभिलाषा मन के
बाहर फूट पड़ी हैं. कुंवारों के मन में लड्डू कैसे फूटा करते हैं
उसकी बानगी आपने देखी फिल्म अनोखी रात के गीत में.
एक और गीत सुनवाते हैं फिल्म कुंवारा से जो एक नयी
फिल्म है. वर्त्तमान साल के हिसाब से ये भी पुरानी हो चली
है.

फर्क इतना है कि जहाँ अनोखी रात के गीत में ये मामला
सिर्फ एकल था, फिल्म कुंवारा के गीत में ये युगल हो गया
है अर्थात डबल डोज़. फिल्म के नायक गोविंदा और नायिका
उर्मिला मातोंडकर हैं.




गीत के बोल:

ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
मैं तो तेरे दिल का खिलौना चाहूँ रे
ना चंदा ना सूरज ना तारे चाहूँ रे
तेरे जैसा लड़का कुंवारा चाहूँ रे
ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
मैं तो तेरे दिल का खिलौना चाहूँ रे
ना चंदा ना सूरज ना तारे चाहूँ रे
तेरे जैसा लड़का कुंवारा चाहूँ रे

ये काले काले गेसू ये भूरी भूरी आँखें
ये काले काले गेसू ये भूरी भूरी आँखें
दीवानी करती हैं दीवानी तेरी बातें
मैंतो तेरी बाहों का सहारा चाहूँ रे

ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
मैं तो तेरे दिल का खिलौना चाहूँ रे
ना चंदा ना सूरज ना तारे चाहूँ रे
तेरे जैसा लड़का कुंवारा चाहूँ रे

तेरे लिए ही जानी गुलाबों सी जवानी
तेरे लिए ही जानी गुलाबों सी जवानी
ओ मेरी जिंदगानी दे कोई तो निशानी
मैं तो तेरे ख्यालों में खोना चाहूँ रे

ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
मैं तो तेरे दिल का खिलौना चाहूँ रे
ना चंदा ना सूरज ना तारे चाहूँ रे
तेरे जैसा लड़का कुंवारा चाहूँ रे

ना हीरा ना मोती ना सोना चाहूँ रे
मैं तो तेरे दिल का खिलौना चाहूँ रे
ना चंदा ना सूरज ना तारे चाहूँ रे
तेरे जैसा लड़का कुंवारा चाहूँ रे


..................................................................
Na heera na moti-Kunwara 2000

Artists: Urmila Matondkar, Govinda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP