Aug 20, 2016

बूट पॉलिश करवा ले बाबू-घर की इज्ज़त १९४८

बूट पॉलिश और तेल मालिश दोनों पर गीत बन चुके हैं. तेल मालिश
वाला गीत बाद में आया था. बूट पॉलिश नामक फिल्म भी बन चुकी
है.

दिलीप कुमार और मुमताज़ शांति की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म
घर की इज्ज़त से आज यही गीत सुनते हैं. इसे मीना कपूर ने गाया
है. ईश्वर चंद्र कपूर के बोल हैं और पंडित गोविन्दराम का संगीत है.

समय  अच्छे अच्छों से बूट पर पालिश करवा देता है. इस काम को
आप ऐसा-वैसा ना समझिए. इसके बलबूते पर रिच गेलफ़ॉन्ड
कहाँ से कहाँ पहुँच गए.




गीत के बोल:


बूट पॉलिश करवा ले बाबू
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले बाबू
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले

ओ जाने वाले देख ज़रा कोई रह रह तुझे पुकारे
ओ जाने वाले देख ज़रा कोई रह रह तुझे पुकारे
बूट पॉलिश करवा ले बाबू
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले


ज्यूँ ज्यूँ चमके बूट तुम्हारे
किस्मत मेरी जागे
किस्मत मेरी जागे
ज्यूँ ज्यूँ चमके बूट तुम्हारे
किस्मत मेरी जागे
तेरे बूटों के संग में है
मेरा जीवन भागे
दौलत वाले होते हैं मजबूरों के रखवाले
दौलत वाले होते हैं मजबूरों के रखवाले
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले बाबू
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले

आशा के दो आंसू आँखों में ही पीने दे
आशा के दो आंसू आँखों में ही पीने दे
लाख दुआएं देंगे तुझको मजबूरों को जीने दे
लाख दुआएं देंगे तुझको मजबूरों को जीने दे
हम भी तेरे देश के हैं ओ दाता रहने वाले
हम भी तेरे देश के हैं ओ दाता रहने वाले
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले बाबू
बूट पॉलिश करवा ले
बूट पॉलिश करवा ले
………………………………………………………………
Boot polish karwa le re baboo-Ghzr ki izzat 1948

Artists: Jeevan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP