Aug 4, 2016

चूड़ी भी जिद पे आई है-इश्क हुआ एल्बम

सावन के महीने में हम सभी प्रकार के गीत सुन सकते हैं चाहे
वो अन्नू मलिक का गाया हुआ हो या सोनू निगम का.

इस गीत को अनुराधा पौडवाल ने गाया है. इसे मैंने एक वीडियो
में फाल्गुनी पाठक को भी गाते सुना और देखा. प्रस्तुत गीत में
आमिर अली और कहकशां पटेल नामक प्रमुख कलाकार मौजूद हैं.
गीत की धुन ललित सेन ने बनाई है.

गीत शादी ब्याह के अवसर पर खूब गाया जाता है और गीत पर
जनना जनता विशेषकर नृत्य किया करती है. है तो ये सावन गीत
और सावन की शुरुआत के साथ ही चौमासे की भी शुरुआत हो
जाती है, चार महीनों में शादी वगैरह के मुहूर्त नहीं होते. वैसे ये
मसला उतना आश्चर्यजनक नहीं है जितना फिल्म नया दौर का
ये गीत ‘ये देश है वीर जवानों का’ जिस पर जनता शादी में नाचा
करती है.



गीत के बोल:

चूड़ी भी जिद पे आई है
पायल ने शोर मचाया है

अब तो आ जा परदेसी
सावन का महीना आया है

बाकी के बोल पब्लिक डिमांड पर.
....................................................................................
Choodi bhi zid pe aayi hai-Ishq hua album song

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP