हम ऐसे करेंगे प्यार के-जान १९९६
की फिल्म है. अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना प्रमुख
कलाकार हैं इस फिल्म के. अशोक घई ने इस फिल्म का
निर्माण किया था. फिल्म का निर्देशन राज कँवर ने किया.
फिल्म में आनंद बक्षी के लिखे हुए छः गीत हैं. एक गीत
समीर ने लिखा है. ऐसा मालूम होता है कि आनंद मिलिंद
के रेगुलर समीर को केवल एक ही गीत लिखने को मिला
इसमें. क्या वजह है इस पर कोई प्रकाश डाले तो समझ
आये.
गीत धमाधम स्टाईल में शुरू होता है जिससे ये अनुमान
लगाना कठिन हो जाता है कि आगे एक मधुर युगल गीत
आने वाला है.
प्यार समुन्दर से गहरा-ये बात बक्षी साहब फिल्म समुन्दर
के शीर्षक गीत में भी कह चुके हैं.
गीत के बोल:
ऐसा न हो हम खो जाएँ
इस प्यार की आँख मिचोली में
चल तुझे बिठा के ले जाऊं
मैं दो नैनों की डोली में
हम ऐसे करेंगे प्यार
हम ऐसे करेंगे प्यार के दुनिया याद करे
हम ऐसे करेंगे प्यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
इस धरती पर ना जाने ये आसमान क्यूँ है
तेरे मेरे बीच में ये जहां क्यूँ है
इस धरती पर ना जाने ये आसमान क्यूँ है
तेरे मेरे बीच में ये जहां क्यूँ है
इस पार हम तड़पे उस पार तुम तड़पे
प्यासे रहे दो दिल सावन कहीं बरसे
यूँ टूटे ये दीवार के दुनिया याद करे
यूँ टूटे ये दीवार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
प्यार समुन्दर से गहरा सब लोग कहते हैं
किसी दुश्मन को भी ना लगे ये रोग कहते हैं
हो प्यार समुन्दर से गहरा सब लोग कहते हैं
किसी दुश्मन को भी ना लगे ये रोग कहते हैं
हमसे पहले कितने इस प्यार के मारे
इस इश्क के दरिया में बस डूब गए सारे
कर जाएँ इसे हम पार के दुनिया याद करे
कर जाएँ इसे हम पार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
एक दूजे के दिल पे हम नाम लिख डालें
अपनी प्रेम कहानी का अंजाम लिख डालें
एक दूजे के दिल पे हम नाम लिख डालें
अपनी प्रेम कहानी का अंजाम लिख डालें
इस प्यार में सारी दुनिया को भूल के
दो चार पल तेरी बाहों में झूल के
कर ले बातें दो चार के दुनिया याद करे
कर ले बातें दो चार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
हम ऐसे करेंगे प्यार के दुनिया याद करे
हम ऐसे करेंगे प्यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
यूँ जियेंगे मरेंगे यार के दुनिया याद करे
..........................................................
Ham aise karenge pyar ke duniya-Jaan 1996
Artists: Ajay Devgan, Twinkle Khanna

0 comments:
Post a Comment