Aug 11, 2016

गिन गिन तारे-जादू १९५१

नौशाद लोकप्रिय संगीत देने के मामले में औरों से काफी
आगे रहे. आइये आज सुनें फिल्म जादू का एक गीत जो
फिल्म अंदाज़ के एक गीत का बिछुड़ा भाई जैसा लगता है.
गौरतलब है दोनों ही गीत लता मंगेशकर द्वारा गाये हुए हैं.

वैसे भी हर संगीतकार की अपनी एक स्टाइल होती है जिसके
द्वारा वो अलग से पहचाना जा सकता है. आजकल के संगीत
में आपके लिए सरदर्द का सामान हो सकता है लेकिन पहले
के समय में संगीतकार काफी हद तक प्रिडिकटेबल हुआ करते
थे.



गीत के बोल:

गिन गिन तारे
गिन गिन तारे मैं हार गई रात को

गिन गिन तारे मैं हार गई रात को
हाय मेरे सैयाँ न आये मुलाकात को
गिन गिन तारे मैं हार गई रात को
हाय मेरे सैयाँ न आये मुलाकात को
गिन गिन तारे

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बिरहा की रात मैंने रो के बिताई राजा
रो के बिताई
सुनता है कौन दुखी दिल की दुहाई राजा
दिल की दुहाई
चन्दा जी भी छुप-छुप थे सुन के मेरी बात को
चन्दा जी भी छुप-छुप थे सुन के मेरी बात को

गिन गिन तारे
गिन गिन तारे मैं हार गई रात को
हाय मेरे सैयाँ न आये मुलाकात को
गिन गिन तारे

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आ जा परदेसी पिया दिन फेर अपने राजा
दिन फेर अपने
नैनों में आन बसे तेरे ही सपने राजा
तेरे ही सपने
चौंक पड़ूँ रह-रह के आधी-आधी रात को
चौंक पड़ूँ रह-रह के आधी-आधी रात को

ओ गिन गिन तारे
गिन गिन तारे मैं हार गई रात को
हाय मेरे सैयाँ न आये मुलाकात को
गिन गिन तारे
.............................................................................
Gin gin tare-Jadoo 1951

Artist: Nalini Jaywant

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP