Aug 1, 2016

पहली नज़र का तीर–पहली नज़र १९४५

मुकेश और नसीम अख्तर का गाया एक युगल गीत सुनते
हैं फिल्म पहली नज़र से. सफ़दर आह सीतापुरी के लिखे इस
गीत की तर्ज़ बनायीं है अनिल बिश्वास ने.

फिल्म में मोतीलाल, वीणा, मुनव्वर सुल्ताना, बाबुराव पेंढारकर
और बिब्बो जैसे कलाकार हैं. मजहर आर्ट्स के लिए इस फिल्म
का निर्देशन मज़हर खान ने किया था.

गीत फिल्माया गया है मोतीलाल और मुनव्वर सुल्ताना पर.



गीत के बोल:

पहली नज़र का तीर रे लगा
पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का तीर

दिल था नाज़ुक टूट गया वो
दिल था नाज़ुक टूट गया वो
उनकी क्या तकदीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर

हो लाख सँभाला मैंने जी को
आँखों ने चुपके चुपके चुपके
देखा किसी को
देखा किसी को
हो लाख सँभाला मैंने जी को
आँखों ने चुपके चुपके चुपके
देखा किसी को
देखा किसी को
दिल में बनी तस्वीर
दिल में बनी तस्वीर 
हो लगा पहली नज़र का तीर

दिल था नाज़ुक टूट गया वो
दिल था नाज़ुक टूट गया वो
उनकी क्या तकदीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर

प्रीत की तमन्ना पर आने दो
गंगा जमुना मिल जाने दो
मिल जाने दो
मिल जाने दो
प्रीत की तमन्ना पर आने दो
गंगा जमुना मिल जाने दो
मिल जाने दो
मिल जाने दो
जाग उठे तकदीर
जाग उठे तकदीर

हो लगा पहली नज़र का तीर
रे लगा पहली नज़र का तीर
हो लगा पहली नज़र का तीर
अल्लाह लगा पहली नज़र का तीर
.....................................................
Pehli nazar ka teer-Pehli nazar 1945

Artists: Motilal, Munawwar Sultana

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP