एक सितारा है आकाश में– नगीना १९५१
सी एच आत्मा का गाया हुआ है.
फ़िल्म: नगीना
वर्ष: १९५१
गायक: सी एच आत्मा
गीतकार: शैलेंद्र
संगीतकार: शंकर जयकिशन
गीत के बोल:
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा एक सितारा
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा एक सितारा
दो थे कुछ दिन आज अकेला
एक वो ही पथ हारा
एक सितारा
धुंधला सा एक दीप जलाये
धुंधला सा एक दीप जलाये
तीर अंधेरा बढ़ता जाये
बड़े जतन से दिल में छुपाये
आग का एक अंगारा
आग का एक अंगारा
एक सितारा
रात जो देखें उसका ग़म तो
ओस के आँसू रोये
दुनिया अपने मीठे सपने
गले लगा कर सोये
जगे वो ही बेचारा
जले वो ही बेचारा
एक सितारा एक सितारा
..................................................
Ek sitara akash mein-Nagina 1951
Artists: Nasir Khan, Nutan