Sep 21, 2016

एक सितारा है आकाश में– नगीना १९५१

सन १९५१ की फिल्म नगीना से अगला गीत सुनते हैं जो
सी एच आत्मा का गाया हुआ है.

फ़िल्म: नगीना
वर्ष: १९५१
गायक: सी एच आत्मा
गीतकार: शैलेंद्र
संगीतकार: शंकर जयकिशन




गीत के बोल:

एक सितारा है आकाश में
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा एक सितारा
एक सितारा है आकाश में
एक सितारा एक सितारा
दो थे कुछ दिन आज अकेला
एक वो ही पथ हारा
एक सितारा

धुंधला सा एक दीप जलाये
धुंधला सा एक दीप जलाये
तीर अंधेरा बढ़ता जाये
बड़े जतन से दिल में छुपाये
आग का एक अंगारा
आग का एक अंगारा
एक सितारा

रात जो देखें उसका ग़म तो
ओस के आँसू रोये
दुनिया अपने मीठे सपने
गले लगा कर सोये
जगे वो ही बेचारा
जले वो ही बेचारा
एक सितारा एक सितारा
..................................................
Ek sitara akash mein-Nagina 1951

Artists: Nasir Khan, Nutan

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP