बिछड़े हुए मिलेंगे फिर-पोस्ट बॉक्स ९९९
से एक गीत. पोस्ट बॉक्स का ज़माना बीत चला है क्यूंकि कोरियर
उद्योग ने उसे पीछे धकेल दिया है.
रफ़ी और आशा भोंसले का गाया ये गीत पी एल संतोषी का लिखा
हुआ है और इसकी धुन बनाई है कल्याणजी वीरजी शाह ने. उस
समय तक जोड़ी नहीं बनी थी, आनंदजी का नाम बाद में जुड़ा.
रवींद्र दवे निर्देशित इस फिल्म में शकीला और सुनील दत्त की जोड़ी
है. गीत में हारमोनियम का सुन्दर प्रयोग है. गीत में लीला चिटनिस
भी आपको दिखाई देंगी. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है.
गीत किन कलाकारों पर फिल्माया गया है ये बताने किसी दिन कोई
न कोई ज्ञानी यहाँ ज़रूर आएगा हमें उसका इंतज़ार है सालों से.
गीत के बोल:
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
किस्मत ने अगर मिला दिया
किस्मत ने अगर मिला दिया
उसका ख़ुदा भला करे
उसका ख़ुदा भला करे
जिसने हमें जुदा किया
जिसने हमें जुदा किया
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
किस्मत ने अगर मिला दिया
जब याद मेरी सताएगी
और नींद ना तुझको आएगी
जब याद मेरी सताएगी
और नींद ना तुझको आएगी
फिर करवट बदल बदल के तू
हाय दिल को मसल मसल के तू
कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
किस्मत ने अगर मिला दिया
किस्मत ने अगर मिला दिया
जब फिर से बहार आएगी
और खुशियाँ हज़ार लाएगी
जब फिर से बहार आएगी
और खुशियाँ हज़ार लाएगी
तो अपना कलह थाम के
कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
किस्मत ने अगर मिला दिया
किस्मत ने अगर मिला दिया
जब काली बदरिया छायेगी
उल्फत मेरी लहरायेगी
जब काली बदरिया छायेगी
उल्फत मेरी लहरायेगी
तो मस्ती पे अपनी झूम के
ज़ख्म-ए-दिल को चूम के
कहेगा क्या
क्या
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
बिछड़े हुए मिलेंगे फिर
किस्मत ने अगर मिला दिया
किस्मत ने अगर मिला दिया
उसका ख़ुदा भला करे
उसका ख़ुदा भला करे
जिसने हमें जुदा किया
जिसने हमें जुदा किया
.......................................................
Bichhde hue milenge fir-Post box 999
Artists: Sunil Dutt, Shakila
0 comments:
Post a Comment