मामालू मामालू पापालू पापालू-महा शक्तिमान १९८५
गीतकार ही बतला सकता है या गीतकार से ऐसा गीत लिखवाने
वाला. हाँ, ये गीत फिल्म रिलीज़ के वक्त चर्चित हुआ करता था.
इस फिल्म को हम सिर्फ इसलिए देखने गए थे क्यूंकि ये एक
३-डी फिल्म थी. इसी फिल्म के आसपास जैकी श्रोफ अभिनीत
३-डी फिल्म शिव का इन्साफ भी आई थी. ये सिलसिला छोटा
चेतन से शुरू हुआ था.
३-डी फिल्म या त्रि-आयामी फिल्म देखना एक अनूठा अनुभव
होता था. प्लास्टिक के लेंस वाले चश्मे थमा दिए जाते थे टिकट
के साथ. बिना चश्मे के फिल्म धुंधली दिखती थी.
गीत का सारांश ये है-एक आततायी क्रूर रजा ने नायक को बंदी
बना रखा है और वो नायिका से ज़बरिया शादी करने जा रहा
है. वो सफल होता है या नहीं जानने के लिए फिल्म देखें. गीत
में फिल्म के लगभग सभी प्रमुख सितारे मौजूद हैं. राज बब्बर,
मीनाक्षी शेषाद्री, डैनी, और रंजीत. गीत जयमालिनी नामक एक
अभिनेत्री पर फिल्माया गया है.
इस फ़िल्मी काव्य की रचना की है इन्दीवर ने और इस गीत
के संगीतकार हैं बप्पी लहरी. गायिका हैं आशा भोंसले.
गीत के बोल:
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
आ आ ई ई या या उ उ ऐ यईयईया
दुनिया की महफ़िल में हम आ कर ये सीखे
अपना बना लो किसी को या बन जाओ किसी के
दुनिया की महफ़िल में हम आ कर ये सीखे
अपना बना लो किसी को या बन जाओ किसी के
हे मामालू मामालू हे पापालू पापालू
हे मामालू मामालू हे पापालू पापालू
दिलबर दिलबर देखा जिस वक्त
दिल लायी हूँ दिल ले लो
दिल मेरा दिल मेरा गया उस वक्त
मेरे दिल से तुम खेलो
दिलबर दिलबर देखा जिस वक्त
दिल लायी हूँ दिल ले लो
दिल मेरा दिल मेरा गया उस वक्त
मेरे दिल से तुम खेलो
खुशियों का मौसम है मस्ती का आलम है
खुशियों का मौसम है मस्ती का आलम है
अख्तर अख्तर आँख तेरी गुफ्तर गूर से नूर भरी
अख्तर अख्तर आँख मेंरी ला ला ला ला ला ला ला
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
हे मामालू मामालू हे पापालू पापालू
आ आ ई ई या या उ उ ऐ यईयईया
आ आ ई ई या या उ उ ऐ यईयईया
दुनिया की महफ़िल में हम आ कर ये सीखे
अपना बना लो किसी को या बन जाओ किसी के
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
महाबू महाबू मेरासी सपने हैं आँखों में
ख्वाबों ख्यालों में होगा नहीं जादू है बातों में
महाबू महाबू मेरासी सपने हैं आँखों में
ख्वाबों ख्यालों में होगा नहीं जादू है बातों में
आज ना हम दिल तोड़ेंगे जो मांगोगे हम दे देंगे
आज ना हम दिल तोड़ेंगे जो मांगोगे हम दे देंगे
अख्तर अख्तर आँख तेरी गुफ्तर गूर से नूर भरी
अख्तर अख्तर आँख मेंरी ला ला ला ला ला ला ला
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
आ आ ई ई या या उ उ ऐ यईयईया
आ आ ई ई या या उ उ ऐ यईयईया
दुनिया की महफ़िल में हम आ कर ये सीखे
अपना बना लो किसी को या बन जाओ किसी के
मामालू मामालू हे पापालू पापालू
हे मामालू मामालू हे पापालू पापालू
……………………………………………….
Mamalu mamalu papalu papalu-Maha shaktiman 1985
Artist: Jayamalini
0 comments:
Post a Comment