Oct 26, 2016

ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता-आँखें १९९३

लाल दुपट्टा सदा से ही हिंदी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करता
आया है. वो तो दूसरी भाषा के निर्माताओं को भी करता रहा होगा,
हमें समझ नहीं आता इसलिए अपना वक्तव्य हम हिंदी फिल्मों तक
ही सीमित रखते हैं.

लाल दुपट्टे पर बना एक गीत सुनिए फिल्म आँखें से. चार कलाकारों
पर फिल्माया गया और चार गायक कलाकारों द्वारा गाया गया ये गीत
एक हिट है. आम जनता की पसंद को लिखा है इन्दीवर ने और इस
गीत की धुन बनाई है बप्पी लहरी ने.

जैसा कि समय वाला पैरामीटर है कुछ संगीत प्रेमियों पुरानी चीज़ों को
क्लासिक डिक्लेयर करने का उस लिहाज़ से इस गीत को हम आज
क्लासिक कह सकते हैं. ४० साल बाद ये विंटेज में तब्दील हो जायेगा.




गीत के बोल:


ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुर्ते वाली तेरा नाम तो बता
नाम तो बता तेरा नाम तो बता
तेरा नाम तो बता
ओए होए ओए होए ओए होए होए होए
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
काम तो बता तेरा काम तो बता
तेरा काम तो बता
ओए होए ओए होए ओए होए होए होए
ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुर्ते वाली तेरा नाम तो बता

अरे देखते ही हमको तू पसंद आ गयी
रहने लगी दिल में तू आँखों पे छा गयी
अरे देखते ही हमको तू पसंद आ गयी
रहने लगी दिल में तू आँखों पे छा गयी
पहली मुलाकात में लड़की नहीं खुलती
हर अजनबी पे दिल की ये खिडकी नहीं खुलती
खिडकी नहीं खुलती
ये खिडकी नहीं खुलती ये खिडकी नहीं खुलती
दिल के लिए दिल का कोई पैगाम तो बता
आशिक का तेरे क्या होगा अंजाम तो बता

ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुर्ते वाली तेरा नाम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता

तू सोच ले हम सोचने का मौका भी देंगे
तू प्यार से तंग आएगी प्यार इतना करेंगे
तू सोच ले हम सोचने का मौका भी देंगे
तू प्यार से तंग आएगी प्यार इतना करेंगे
तौबा मेरी तौबा मेरे पीछे ही पड गए
तुमको चुनूं क्या मेरे मुकद्दर बिगड गए
मुकद्दर बिगड गए मुकद्दर बिगड गए
मुकद्दर बिगड गए
कल के लिए अपना कोई प्रोग्राम तो बता
जो साथ गुजारेंगे ऐसी शाम तो बता
ओ ऊंची सैंडल वाली तेरा नाम तो बता

ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुर्ते वाली तेरा नाम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
……………………………………………………
O laal dupatte wali tera naam to bata-Aankhen 1993

Artists: Govinda, Chunkey Pandey, Rageshwari, Ritu Shivpuri

1 comments:

Bappifan,  April 2, 2018 at 11:04 PM  

another bappi classic

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP