दुनिया रंग बदलती जाए-जीवन ज्योति १९७६
फिल्म से चुना है विशेष रूप से आपके लिए. आनंद बक्षी इसके
रचयिता हैं और सलिल चौधरी इसके संगीतकार.
बिंदिया गोस्वामी पर इसे फिल्माया गया है. दुःख और विषाद के
लकीर पर चलता ये गीत कम सुना गया गीत है अर्थात रेयर सोंग
है. जीवन ज्योति का दूसरा गीत ज्यादा पॉपुलर है.
गीत के बोल:
दुनिया रंग बदलती जाये
बीते दिनों की रातें
बिछड़े हुओ की बातें
बिछड़े हुओ को याद दिलाये हाय
दुनिया रंग बदलती जाये
बीते दिनों की रातें
बिछड़े हुओ की बातें
बिछड़े हुओ को याद दिलाये हाय
दुनिया रंग बदलती जाये
एक रुत आएगी एक रुत जायेगी
एक रुत आएगी एक रुत जायेगी
बिरहन के मन को हर रुत तडपायेगी
आ के ना जाये जो वो दिन आये हाय
दुनिया रंग बदलती जाये
बीते दिनों की रातें
बिछड़े हुओ की बातें
बिछड़े हुओ को याद दिलाये हाय
दुनिया रंग बदलती जाये
…………………………………………………………….
Duniya rang badalti jaaye-Jeevan Jyoti 1976
Artist: Bindiya Goswami
0 comments:
Post a Comment