Dec 19, 2016

कान के नीचे बजा डालूंगा-चोर मचाये शोर २००२

जैसा कि हम चर्चा करते आये हैं हिंदी गीत सीखने का बहुत बड़ा
सामान साबित होते हैं. एक उदाहरण आज के गीत का ही लेते हैं.
आपने अपने देश में किसी किसी जगह कान के नीचे बजाना शब्द
सुने होंगे. इन शब्दों का सीधा अर्थ होता है-थप्पड़ मारना. अभिव्यक्त
करने के तरीके बदल जाते हैं मगर मतलब वही रहता है.

इस पोस्ट के साथ ही उन सब दृश्य अदृश्य मानवों और शक्तियों को
धन्यवाद जो सालों से मेरे कान के नीचे कुछ बजाती आ रही है. इन
सब के साथ गूगल की सेवाओं को भी मेरे कान बजाने के लिए
धन्यवाद. इस ब्लॉग को कैसे वो धीरे धीरे अपनी सर्च से गायब
करता जा रहा है वो मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है. उस
बॉलीवुड में जहाँ थप्पड़ खाने के भी पैसे मिलते हैं उस बॉलीवुड के
बारे में ब्लॉग बनाने पर केवल थप्पड़ खाने को मिलते हैं.

सन २००२ की फिल्म चोर मचाये शोर में ये गीत है जिसे लिखा है
फरहान ने और जिसे गाया है अनुराधा श्रीराम और विनोद राठौड ने.
अन्नू मलिक इस फिल्म के संगीतकार हैं.

डेविड धवन निर्देशित इस हास्य फिल्म के गीत अपने समय में चर्चा
का विषय हुआ करते थे. ये गीत युवा वर्ग को इसके शब्दों की वजह
से भाया. ये फिल्म एक विलायती फिल्म से प्रेरित थी. बॉबी देवल,
शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु इसके प्रमुख सितारे हैं.  गीत में
आपको रजत बेदी नाम के कलाकार भी दिखेंगे जो नायक नायिका का
पीछा कर रहे हैं.



गीत के बोल:

ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू  ऐ यू ऐ यू
ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू  ऐ यू ऐ यू
ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू  ऐ यू ऐ यू

दिल तेरा है दीवाना
तू मेरी है दीवानी
मैं आशिक़ हूँ मस्ताना
दुनिया से तू बेगानी
हाँ अपनी मोहब्बत में आए कोई
बीच में हर पल सताये कोई
हो बीच में हर पल सताये कोई
कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा
हाँ कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा हाँ

ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू
ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू

हे लव का ये पहला कदम है
संग तेरे जीना सौ सौ जनम है
दीवारें हज़ारों सनम हैं
मैं तेरी हूँ तू मेरा फिर क्या ग़म है
दीवारें हज़ारों सनम हैं
मैं तेरी हूँ तू मेरा फिर क्या ग़म है
कबाब में हड्डी बन जाए कोई
लाल रंग का सिग्नल दिखाए कोई
हो लाल रंग का सिग्नल दिखाए कोई
कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा
हे कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा हाँ

ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू
ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू

इश्क़ के आलम में क्या होता है
बस प्यार में ये दिल जागे न सोता है
अरे घूर के जो देखे तेरी जानां को
वो आज क्या उम्र भर रोता है
अरे घूर के जो देखे तेरी जानां को
वो आज क्या उम्र भर रोता है
फूलों में काँटा आए कोई
हीरो को झाँसा दे जाए कोई
हीरो को झाँसा दे जाए कोई

कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा
हाँ कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा
ओ  कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा
हाँ कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा

ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू
ऐ यू  ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू ऐ यू
........................................................................................
Kaan ke neeche baja daloonga-Chor machaye shor 2002

Artists: Bobby Deol, Bipasha Basu, Rajat Bedi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP