Dec 19, 2016

आँखों मे आ जा-दुलारी १९४९

सन १९४९ की कुछ संगीतमय उल्लेखनीय फ़िल्में हैं-अंदाज़, दुलारी,
पतंगा, बरसात, नदिया के पार, बड़ी बहन, दिल्लगी, लाहौर, बाजार
और एक थी लड़की. फ़िल्में और भी हैं मगर ये ऐसी फ़िल्में हैं जिनके
२ से अधिक गीत बेहद लोकप्रिय रहे हैं. अब आप पूछेंगे इस सूची
में विनोद द्वारा संगीतबद्ध एक थी लड़की का नाम क्यूँ है, वजह है
फिल्म का एक ही गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि आज तक जनता
फिल्म के नाम और उस गीत को जोड़ लेती है-लारा लप्पा. ये गीत
शायद आपने भी एक बार सुना हो.

आज सुनते हैं नौशाद के संगीत वाली फिल्म दुलारी से अगला गीत
जिसे परदे पर मधुबाला पर फिल्माया गया है. शकील के बोल है
और लता ने इसे गाया है.



गीत के बोल:

आँखों मे आ जा दिल मे समा जा
मेरी कहानी सुन जा अपनी सुना जा
मेरी कहानी सुन जा अपनी सुना जा
आँखों मे आ जा दिल मे समा जा

बिगड़ी है किस्मत जीवन है फीका
जीवन है फीका
आ तुझे कह दूं दुःख अपने जी का
आ तुझे कह दूं दुःख अपने जी का
ओ दम भर को आ के मेरी बिगड़ी बना जा

आँखों मे आ जा दिल मे समा जा
मेरी कहानी सुन जा अपनी सुना जा
आँखों मे आ जा दिल मे समा जा

इस दिल को दुनिया तड़पा रही है
तड़पा रही है
ऐसे मे तेरी याद आ रही है
ऐसे मे तेरी याद आ रही है
ओ ओ ओ आ और आ के मुझे गम से छुड़ा जा

आँखों मे आ जा दिल मे समा जा
मेरी कहानी सुन जा अपनी सुना जा
आँखों मे आ जा दिल मे समा जा

छोड़े ना दुनिया दीवाना कर के
दीवाना कर के
जीना भी कोई जीना है मर के
जीना भी कोई जीना है मर के
ओ ओ ओ हाय मैं कैसे जिऊँ ये तो बता जा

आँखों मे आ जा दिल मे समा जा
मेरी कहानी सुन जा अपनी सुना जा
आँखों मे आ जा दिल मे समा जा
.............................................................................
Aankhon mein aa ja-Dulari 1949

Artist: Madhubala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP