मैंने जी लिया-प्रेम १९९५
नलिन दवे ने गाया है. फिल्म के लिए नए नायक संजय कपूर
के लिए नई आवाज़ विशेष रूप से ढूंढी गई लगती है.
आनंद बक्षी के बोल और ललक्ष्मी प्यारे के संगीत से सजी इस
फिल्म में संजय कपूर और तब्बू की जोड़ी है. आपको हमने पहले
बतलाया है इस फिल्म के कथानक के बारे में. पूर्वजन्म की
अवधारणा पर फिल्म की कहानी आधारित है.
गीत एक युगल गीत है जिसमें अलका याग्निक की आवाज़ भी है.
गीत के बोल:
मैंने जी लिया मर लिया प्रेम कर लिया
मैंने जी लिया मर लिया प्रेम कर लिया
जितना डरना था डर लिया प्रेम कर लिया
जितना डरना था डर लिया प्रेम कर लिया
प्रेम कर लिया
हर एक प्रेम कहानी में इस दरिया के पानी में
हर एक प्रेम कहानी में इस दरिया के पानी में
डूब गए नादानी में कितने लोग जवानी में
प्रेम का हमको नाम नहीं लेना था पर लिया
प्रेम कर लिया
मैंने जी लिया मर लिया प्रेम कर लिया
दुनिया वाले कहते हैं प्रेम गली जो रहते हैं
दुनिया वाले कहते हैं प्रेम गली जो रहते हैं
दर्द हजारों सहते हैं आँख से आंसू बहते हैं
प्रेम गली में ही रहने को हमने घर लिया
प्रेम कर लिया
मैंने जी लिया मर लिया प्रेम कर लिया
है जालिम संसार कहाँ रोके है दीवार कहाँ
है जालिम संसार कहाँ रोके है दीवार कहाँ
आये हैं मझधार कहाँ कांटे हैं तलवार कहाँ
हमने आज हथेली पे सर अपना धर लिया
प्रेम कर लिया
प्रेम कर लिया
प्रेम कर लिया
.....................................................................................
Maine jee liya-Prem 1995
Artists: Sanjay Kapoor, Tabu
0 comments:
Post a Comment