सुन ले ये सारा ज़माना-फासले १९८५
भी सुन लीजिए. तब्बू की बहन फरहा पर फिल्माया गया फिल्म
फासले का गीत. शहरयार के गीतों और शिव हरि के संगीत से
सजी फिल्म फासले के गीत चर्चित हुए थे.
फिल्म में नवागंतुक रोहन कपूर नायक हैं. फिल्म में सुनील दत्त,
रेखा, फारूख शेख जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
पिट गई थी. रोहन कपूर गायक महेंद्र कपूर के सुपुत्र हैं. नायक
नायिका दोनियो की ये पदार्पण फिल्म है. गौरतलब है फरहा की
छोटी बहन ने फरहा के डेब्यू के ठीक दस साल बाद फिल्मों में
कदम रखा था फिल्म प्रेम से.
गीत के बोल:
सुन ले ये सारा ज़माना किया प्यार तो क्या शरमाना
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी नाचूंगी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी
सुन ले ये सारा ज़माना किया प्यार तो क्या शरमाना
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी नाचूंगी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी
फूल वफ़ा के खिल के रहें बाकी ना अरमान दिल के रहें
पास ही हम मंजिल के रहें मिलना था तुमसे मिल के रहें
दिल को है आस आयेंगे पास यादों के रास्ते
सुन शोख सदा पायल की मेरी आँख खुशी से छलकी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी नाचूंगी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी
चाहे ये दुनिया हमपे हँसे चाहे हमें दीवाना कहे
चाहे हमें अब मरना पड़े पूरे करें जो वादे किये
रस्म-ओ-रिवाज़ तोड़ेंगे आज जीने के वास्ते
दिन है ये मुरादों वाला जीने के इरादों वाला
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी नाचूंगी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी
सुन ले ये सारा ज़माना किया प्यार तो क्या शरमाना
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी नाचूंगी
दिल कहता है मेरा आज मैं नाचूंगी
…………………………………………………………………..
Sun le ye sara zamana-Faasle 1985
Artists: Rekha, Farah, Rohan Kapoor
0 comments:
Post a Comment